×

Asia Cup IND vs PAK: भारत बनाम पाकिस्तान मैच के मिनटों में बिके टिकट, 28 अगस्त को एशिया कप में होगी टक्कर

Asia Cup 2022 IND vs PAK: एशिया कप 2022 का आगाज 27 अगस्त को श्रीलंका व अफगानिस्तान मैच से होगा। दूसरा मैच 28 अगस्त को भारत बनाम पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। जबकि फाइनल मैच 11 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा।

Prashant Dixit
Published on: 18 Aug 2022 6:55 PM IST
Asia Cup 2022 IND vs PAK
X

Asia Cup 2022 IND vs PAK Match (image social media)

Asia Cup 2022 IND vs PAK: एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) का पहला मैच 27 अगस्त खेला जाएगा, पहला मैच श्रीलंका और अफगानिस्तान (SL vs AFG) के बीच खेला जाएगा। जबकि दूसरा मैच 28 अगस्त को भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेला जाएगा। दर्शक इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे है, भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले के टिकट्स चंद मिनटों में बिक गए हैं।

कुछ ही देर में बिक गए सभी टिकट्स

भारत बनाम पाकिस्तान मैच के लिए फैंस लंबे वक्त से इंतजार कर रहे थे। इस हाई वोल्टेज मुकाबले की लोकप्रियता इस बात से लगा सकते है। कि टिकटों की बिक्री यूएई की वेबसाइटट प्लेटिनमलिस्ट पर शाम 7:30 बजे शुरू हुई थी, जैसे ही वेबसाइट पर टिकट की बिक्री शुरू हुई यह सारे टिकट कुछ मिनटों में बिक गए। टी20 वर्ल्ड कप के बाद यह पहला मौका हैं। जब भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाएगा।

भारत बनाम पाकिस्तान मैच का समय

भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमों ने आगामी एशिया कप में होने वाले मैच के लिए कमर कस ली है, वहीं दुनियाभर के क्रिकेट फैंस भी इस मैच को देखने के लिए बेसब्री से अब इंतजार कर रहे हैं। इस मैच में जब दोनों टीम भिड़ेगी तो क्रिकेट का रोमांच चरम पर होगा। आपको बता दें, यह मुक़ाबला 28 अगस्त शाम 7:30 बजे से दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में शुरू होगा। सबकी निगाहें एक बार फिर से विराट कोहली पर भी रहेगी।

27 अगस्त से एशिया कप की शुरूआत

एशिया कप का आगाज 27 अगस्त को होगा, जबकि इसका फाइनल मैच 11 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा, इससे पहले सुपर फोर के 6 मुकाबले खेले जाएंगे, सुपर फोर का पहला मैच शारजहां में 3 सितंबर को होगा, जबकि इसका आखिरी मैच फाइनल से दो दिन पहले 9 सितंबर को खेला जाएगा, जो मैच दुबई में ही खेला जाएगा, सुपर फोर के पहले मैच को छोड़कर बाकी सभी मुकाबले दुबई में ही खेलें जानें हैं।

विराट कोहली पाकिस्तान के विरुद्ध प्रर्दशन

भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 7 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतकों की मदद से 311 रन बनाए हैं, कोहली का पाकिस्तान के खिलाफ टी20 में सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 78 रन रहा है। वनडे क्रिकेट मैचों की बात करें तो कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 13 मुकाबलों में 536 रन बनाए हैं, इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 2 अर्धशतक भी लगाए है।

Prashant Dixit

Prashant Dixit

Next Story