×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Asia Cup 2022: विराट का पाकिस्तान तो बाबर का भारत के खिलाफ ऐसा रहा प्रर्दशन, दोनों खिलाडियों के देखें आंकड़े

IND vs PAK Asia Cup 2022: भारत के विराट कोहली के टी20 क्रिकेट के 99 मैच में 3,308 रन 50 से ऊपर के औसत से बनाएं।

Prashant Dixit
Written By Prashant Dixit
Published on: 24 Aug 2022 4:15 PM IST
Asia Cup 2022 Babar Azam and Virat Kohli
X

Asia Cup 2022 Babar Azam and Virat Kohli (image social media)

IND vs PAK Asia Cup 2022: श्रीलंका और अफगानिस्तान मैच 27 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप का इंतजार दुनियाभर के क्रिकेट फैंस को है। एशिया कप के अपने पहले मुकाबले में भारतीय टीम का सामना 28 तारीख को पाकिस्तान से होने वाला है। यह दोनों ही एशिया की टीम एक दूसरे की चिरप्रतिद्वंदी हैं। इस मुकाबले के दौरान विश्व के दो सबसे शानदार बल्लेबाज विराट कोहली और बाबर आजम के बीच भी जंग देखने को मिलेगी। तो आज के इस लेख में बात करेंगे विराट और बाबर के टी20 क्रिकेट में प्रदर्शन की।

दोनों खिलाडियों 2022 में ऐसा प्रदर्शन

विराट और बाबर टी20 में दोनों खिलाड़ियों के इस साल के प्रदर्शन को देखा जाए तो विराट और बाबर कुछ खास प्रर्दशन नहीं कर पाए हैं। जहां विराट ने 4 मैचों में इस साल सिर्फ 81 रन बनाए हैं, तो वहीं बाबर ने 2022 में एक ही टी20 मुकाबला खेला और उस में 66 रन बनाए, विराट कोहली से एशिया कप में उनके चाहने वालों को वापसी की उम्मीद होगी।

पाकिस्तान के विरुद्ध विराट का प्रर्दशन

पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली का बल्ला हमेशा खूब चला है। पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली ही इकलौते ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अच्छी पारी खेली थी। विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ 7 टी20 मुकाबलों में 77 की औसत के 311 रन बनाए हैं, वहीं उन्होंने इस दौरान 3 अर्धशतक भी लगाई हैं।

भारत के खिलाफ बाबर का रिकॉर्ड

भारत के विरुद्ध बाबर आजम ने सिर्फ एक ही टी20 मैच खेला है। यह मुकाबला पिछले साल टी20 विश्व कप में खेला था। जिसमें बाबर आजम ने नाबाद 68 रनों की पारी खेली थी, और भारत से जीत को छीन लिया था। इस साल एशिया कप में बाबर को रोकना टीम इंडिया के लिए बड़ी चुनौती होगी।

टी20 में अब तक दोनों का प्रदर्शन

दोनों खिलाड़ियों के टी20 क्रिकेट में प्रदर्शन की बात की जाए तो विराट कोहली बाबर आजम से थोड़ा आगे हैं। विराट ने 99 टी20 मुकाबले अब तक खेले और इस दौरान उनके बल्ले से 3,308 रन 50 से ऊपर के औसत से बनाएं और साथ ही 137 के शानदार स्ट्राइक रेट भी रही हैं। तो दूसरी तरफ बाबर आजम ने अभी तक कुल 74 टी20 खेलें जिसमें उनके बल्ले से 2,686 रन वह भी 45 के अच्छे औसत के साथ बनाए, इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 129 का रहा है।



\
Prashant Dixit

Prashant Dixit

Next Story