×

IND vs PAK Asia Cup 2023: टीम इंडिया ने हर मोर्चे पर पाक को धो डाला, कोहली-राहुल के बाद कुलदीप के कहर से मिली सबसे बड़ी जीत

IND vs PAK Asia Cup 2023: टीम इंडिया के को पूर्व कप्तान विराट कोहली और लंबे समय बाद खेलने उतरे केएल राहुल के शानदार शतकों की बदौलत टीम इंडिया ने दो विकेट के नुकसान पर 356 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था।

Anshuman Tiwari
Written By Anshuman Tiwari
Published on: 12 Sept 2023 7:32 AM IST
IND vs PAK Asia Cup 2023
X

IND vs PAK Asia Cup 2023  (photo: social media )

IND vs PAK Asia Cup 2023: एशिया कप में दो दिनों के दौरान खेले गए भारत और पाकिस्तान के मुकाबले में टीम इंडिया ने हर मोर्चे पर पाकिस्तान की टीम को धो डाला। बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग तीनों मोर्चों पर टीम इंडिया पाकिस्तान पर भारी पड़ी और इसी कारण भारत पाकिस्तान पर सबसे बड़ी 228 रनों की जीत हासिल करने में कामयाब रहा। इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ भारत की सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड 140 रनों का था जो सोमवार को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में टूट गया।

टीम इंडिया के को पूर्व कप्तान विराट कोहली और लंबे समय बाद खेलने उतरे केएल राहुल के शानदार शतकों की बदौलत टीम इंडिया ने दो विकेट के नुकसान पर 356 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। बड़े स्कोर का पीछा करते हुए पाकिस्तान की बल्लेबाजी पूरी तरह विफल साबित हुई और पाकिस्तान की टीम 32 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 128 रन ही बना सकी।

टीम के दो बैटर चोटिल होने के कारण मैदान में नहीं उतरे और इसी के साथ बारिश से बुरी तरह प्रभावित इस मैच में टीम इंडिया ने सबसे बड़ी जीत हासिल कर ली। टीम को यह जीत दिलाने में कुलदीप यादव की भी बड़ी भूमिका रही जिन्होंने पांच विकेट लेकर पाकिस्तान की कमर तोड़ दी।

भारत ने इस तरह बनाया 356 का स्कोर

पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले के दौरान विराट कोहली अपनी बल्लेबाजी के दौरान शानदार अंदाज में दिखे। उन्होंने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर ठुकाई करते हुए 84 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। यह विराट के वनडे कॅरियर का 47वां शतक रहा। तीनों फॉर्मेट मिलकर यह उनका 77 वां शतक है। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 13,000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया

दूसरे छोर पर केएल राहुल ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ दिया। उन्होंने वनडे क्रिकेट में ढाई साल बाद शतक लगाने में कामयाबी हासिल की है। पाकिस्तान के खिलाफ राहुल ने पहली बार शतक लगाया है। विराट कोहली 122 रनों पर नाबाद लौटे जबकि राहुल 111 रन बनाकर नाबाद रहे। इन दोनों की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत भारत निर्धारित 50 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 356 रन बनाने में कामयाब रहा।

एशिया कप में भारत का सबसे बड़ा स्कोर

विराट कोहली और केएल राहुल की शानदार बल्लेबाजी के बदौलत भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में सबसे बड़े स्कोर की बराबरी कर ली। 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ विशाखापट्टनम में खेले गए वनडे मैच के दौरान टीम इंडिया ने 9 विकेट पर 356 रन बनाए थे। कोलंबो में टीम इंडिया ने दो विकेट के नुकसान पर 356 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।

वैसे एशिया कप के दौरान भारत सोमवार को पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रहा। इससे पहले टीम इंडिया ने 2012 में मीरपुर में खेले गए मैच के दौरान 330 रनों का स्कोर खड़ा किया था मगर कोलंबो में टीम इंडिया उस स्कोर से काफी आगे निकल गई।

मीरपुर में खेले गए इस मैच के दौरान विराट कोहली ने 183 रनों की शानदार पारी खेली थी और सोमवार को भी टीम इंडिया को 356 रनों तक पहुंचने में विराट कोहली की बड़ी भूमिका रही।

विराट ने तोड़ा सचिन का वर्ल्ड रिकॉर्ड

टीम इंडिया ने सोमवार को दो विकेट के नुकसान पर 147 रनों के आगे खेलना शुरू किया। पूर्व कप्तान विराट कोहली ने शानदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए स्टेडियम में चौतरफा शॉट लगाए। उन्होंने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी की गेंद पर सिंगल लेकर अपना शतक पूरा किया।

विराट कोहली ने काफी तेज बल्लेबाजी करते हुए 84 गेंद में अपना शतक पूरा किया। विराट कोहली ने 98वां रन बनाते हुए अपने वनडे कॅरियर में 13,000 रन पूरे कर लिए। वे यह कमाल दिखाने वाले दूसरे भारतीय हैं। उनसे ज्यादा रन बनाने में सिर्फ सचिन तेंदुलकर ही कामयाब हो सके हैं।

सचिन तेंदुलकर ने अपने वनडे कॅरियर के दौरान 18426 रन बनाए हैं। वैसे विराट कोहली वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 13,000 रन पूरा करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। उन्होंने 267 पारियों में 13000 रन पूरे किए हैं जबकि सचिन तेंदुलकर ने 321 पारियों में इतने रन बनाए थे।

विराट कोहली के इस साल 1,000 रन पूरे

विराट कोहली ने अपनी 122 रनों की पारी के दौरान नौ चौके और तीन छक्के जड़े। विराट कोहली ने आज एक और खास उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में 1,000 रन पूरे कर लिए हैं। विराट कोहली ने पाकिस्तान के सभी गेंदबाजों को काफी आराम से खेला और पाकिस्तान का कोई भी गेंदबाज उन्हें परेशान नहीं कर सका। विराट कोहली की गिनती दुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों में की जाती है और अपनी छवि के अनुरूप उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया।

टीम में वापसी के साथ राहुल का कमाल

दूसरे छोर पर केएल राहुल ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक बनाने में कामयाबी हासिल की। लंबे समय बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में लौटे केएल राहुल ने 106 गेंद पर 111 रनों की पारी खेली। उन्होंने सौवीं गेंद पर अपना शतक पूरा किया। वनडे क्रिकेट में उन्होंने ढाई साल बाद शतक लगाया है।

इससे पूर्व 26 मार्च 2021 को उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 108 रनों की पारी खेली थी। चोटिल होने के कारण वे लंबे समय से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे। टीम में वापसी के साथ ही उन्होंने शतक जड़ने का कमाल दिखाया है।

कप्तान के भरोसे पर खरे उतरे राहुल

राहुल ने सोमवार को पाकिस्तान के खिलाफ पहली सेंचुरी लगाई। राहुल ने अपने वनडे कॅरियर का छठवां शतक लगाया। उन्होंने विराट कोहली के साथ 233 रनों की नाबाद साझेदारी की है। दोनों बल्लेबाजों ने 194 गेंदों पर यह साझेदारी की।

राहुल की फिटनेस और प्रदर्शन को लेकर हमेशा सवाल उठाते रहे हैं मगर कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा ने उन पर भरोसा बनाए रखा जिसका नतीजा देखने को मिला है। राहुल और विराट की शानदार बल्लेबाजी के कारण ही टीम इंडिया दो विकेट के नुकसान पर 356 रनों का विशाल स्कोर बनाने में कामयाब रही।

एशिया कप में सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड

विराट कोहली और केएल राहुल ने एशिया कप के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। उन्होंने तीसरे विकेट के लिए 194 गेंद पर 233 रनों की साझेदारी की। इससे पूर्व एशिया कप में सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड मोहम्मद हफीज और नासिर जमशेद के नाम दर्ज था। इन दोनों ने भारत के खिलाफ 2012 में 224 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की थी।

गिल और रोहित की भी रही बड़ी भूमिका

इससे पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दिलाई थी। कप्तान रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 49 गेंद में 56 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और चार छक्के जड़े। अपनी शानदार बल्लेबाजी के जरिए उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। उन्होंने शाहीन अफरीदी के पहले ओवर में ही छक्का जड़कर अपने इरादे जाहिर कर दिए थे।

दूसरी ओर शुभमन गिल ने भी शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया उन्होंने 52 गेंद में 58 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 10 शानदार चौके जड़े। इन दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 121 रनों की पार्टनरशिप की। इससे पूर्व नेपाल के खिलाफ खेले गए मुकाबले के दौरान दोनों बल्लेबाजों ने 147 रनों की साझेदारी की थी। रोहित और शुभमन गिल की यह पांचवीं शतकीय साझेदारी रही।

फेल साबित हुए पाक के शीर्ष बल्लेबाज

357 रनों के विशाल टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम को भारतीय गेंदबाजों ने जमने का कोई मौका नहीं दिया। पांचवें ओवर में ही जसप्रीत बुमराह ने इमाम उल हक को आउट करके पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया। कप्तान बाबर आजम को 11वें ओवर में हार्दिक पांड्या ने अपनी शानदार गेंद पर बोल्ड आउट कर दिया। बाबर सिर्फ 10 रन ही बना सके। मोहम्मद रिजवान सिर्फ दो रनों पर शार्दुल ठाकुर का शिकार बने जबकि फखर जमा को कुलदीप यादव ने 27 रनों पर बोल्ड आउट किया।

कुलदीप यादव ने बरपाया कहर

भारत की ओर से कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट हासिल किया। उन्होंने 8 ओवर के अपने स्पेल में सिर्फ 25 रन खर्च किए। जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर एक-एक विकेट लेने में कामयाब रहे। पाकिस्तान की ओर से शाहीन अफ़रीदी सात रनों पर नाबाद रहे जबकि नसीम शाह और हारिस रऊफ चोटिल होने के कारण बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में नहीं उतरे। इस तरह टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ 228 रनों की सबसे बड़ी जीत हासिल की।

भारत की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज।

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन

फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story