TRENDING TAGS :
एशिया कप 2022: सुपर 4 में पाकिस्तान की रोमांचक जीत, भारत को 5 विकेट से हराया
IND Vs PAK Asia Cup: भारत के खिलाफ पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। इससे पहले ग्रुप स्टेज मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को मात दी थी। भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पाकिस्तान के सामने बड़ा लक्ष्य रखा।
IND vs PAK Asia Cup Live: एशिया कप में पाकिस्तान ने भारत से अपना बदला चुकता कर लिया। टीम इंडिया के 182 रनों के लक्ष्य का पाकिस्तान ने विकेट खोकर पीछा कर लिया। पाकिस्तान के बल्लेबाज़ों ने इस मैच में शानदार बल्लेबाज़ी की। मोहम्मद रिज़वान ने 71 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। वहीं उनके साथ मोहम्मद नवाज़ ने भी ताबड़तोड़ 42 रन बनाए। अंतिम ओवर्स में खुशदिल शाह और आसिफ अली ने आतिशी बल्लेबाज़ी करते हुए टीम को जीत दिला दी। भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पाकिस्तान के सामने बड़ा लक्ष्य रखा। विराट कोहली के 60 रनों के दम पर टीम इंडिया ने अपने निर्धारित 20 ओवर में 181 रन बनाए।
बाबर आज़म की ख़राब फॉर्म रही जारी:
पाकिस्तान टीम के कप्तान और दुनिया के नंबर एक टी-20 बल्लेबाज बाबर आज़म एशिया कप में रन बनाने के लिए जूझते नज़र आ रहे हैं। लगातार तीसरे मैच में भी उनका खराब प्रदर्शन जारी रहा। रवि बिश्नोई ने बाबर आजम को रोहित शर्मा के हाथों कैच कराया। बाबर 10 गेंदों में 14 रन बनाकर आउट हुए।
विराट कोहली की जबरदस्त पारी:
टीम इंडिया के स्टार विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में जबरदस्त फॉर्म में नज़र आए। उन्होंने पाकिस्तानी गेंदबाज़ों का डटकर सामना किया है। एक तरफ टीम इंडिया के एक-एक करके विकेट गिरते जा रहे थे। लेकिन दूसरी तरफ विराट कोहली ने अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने अपने अर्धशतक के लिए 36 गेंदों का सामना किया। उनके बल्ले से इस दौरान चार चौके और एक छक्का भी निकला। लेकिन आखिरकार कोहली 44 गेंदों पर 60 रन बनाकर रन आउट हो गए।
हार्दिक पंड्या शून्य पर आउट:
टीम इंडिया के बल्लेबाज़ लगातार खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा रहे हैं। मैच के 15वें ओवर में भारत ने 131 रनों के स्कोर पर अपना पांचवां विकेट खो दिया। पिछले मैच के हीरो रहे हार्दिक पंड्या इस मैच में खाता भी नहीं खोल सके। वह मोहम्मद हसनैन की गेंद पर मोहम्मद नवाज को कैच थमा बैठे। दूसरी तरफ टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाज़ी कर रहे हैं।
टीम इंडिया ने किए दो बदलाव:
इस मैच में टीम इंडिया ने दो बदलाव किए हैं। रवींद्र जडेजा और आवेश खान इस मैच में चोट के कारण नहीं खेल रहे हैं। इन दोनों खिलाड़ियों की जगह दीपक हुड्डा और रवि बिश्नोई को टीम में शामिल किया है। जबकि अक्षर पटेल और आर.अश्विन को प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली। वहीं पाकिस्तान ने तेज़ गेंदबाज़ मोहममद हसनैन को शहनाज़ दहानी की जगह शामिल किया है।
पाकिस्तान के हिस्से जा सकता है दुबई का रिकॉर्ड:
बता दें आज का मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जा रहा है। यहां टॉस जीतकर हर कप्तान पहले गेंदबाज़ी ही करना पसंद करता है। क्योंकि इस मैदान का रिकॉर्ड पहले गेंदबाज़ी करने वाली टीम के लिए बेहद शानदार रहा है। दुबई में पिछले 10 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पहले बैटिंग करने वाली टीम दो मैच जीती है। वहीं, चेज करते हुए आठ बार टीमों को कामयाबी मिली।
दिनेश कार्तिक को किया टीम से बाहर:
इस मैच में टीम इंडिया ने अनुभवी मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक को टीम से बाहर कर दिया है। ग्रुप स्टेज के पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ ऋषभ पंत की जगह दिनेश कार्तिक को जगह मिली थी। लेकिन अब सुपर 4 में उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। एशिया कप के दोनों मैच में उन्हें सिर्फ एक गेंद ही खेलने का मौका मिला था। ऐसे में बिना खेलने का मौका दिए दिनेश कार्तिक को बाहर करने पर उनके फैंस सोशल मीडिया पर गुस्सा निकाल रहे हैं।
आज के मैच में दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
पाकिस्तान:
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, शादाब खान, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, हारिस रऊफ और मोहम्मद हसनैन।
भारत:
केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दीपक हुड्डा, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई।
Live Updates
- 4 Sept 2022 8:12 PM IST
IND vs PAK Live: टीम इंडिया को 6 गेंदों में लगा दूसरा झटका
टीम इंडिया को शानदार शुरुआत के बाद लगातार दो ओवर में दो बड़े झटके लग गए। पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा आउट हो गए। उनके छह गेंदों के बाद दूसरे ओपनर केएल राहुल भी चलते बने। राहुल आज अच्छी लय में नज़र आ रहे थे। लेकिन वो 20 गेंदों पर 28 रन बनाकर आउट हो गए।
- 4 Sept 2022 8:01 PM IST
IND vs PAK Live: धमाकेदार शुरुआत के बाद टीम इंडिया को लगा पहला झटका
भारत को छठे ओवर में पहला झटका लगा। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा आतिशी पारी के बाद अपना विकेट खो बैठे। रोहित शर्मा ने 16 गेंदों पर 28 रन बनाए। वो हरिस रउफ का शिकार बन गए।
- 4 Sept 2022 7:57 PM IST
IND vs PAK Live: टीम इंडिया ने किए पचास रन पूरे
पाकिस्तान के खिलाफ टॉस हारने के बावजूद टीम इंडिया ने धमाकेदार शुरुआत कर डाली। भारतीय टीम ने इस मैच पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बिना विकेट खोए पहली 26 बॉल में अपने 50 रन पूरे कर लिए।
- 4 Sept 2022 7:43 PM IST
IND vs PAK Live: टीम इंडिया की ताबड़तोड़ शुरुआत:
टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पहले दो ओवर में ताबड़तोड़ शुरुआत की है। पहले दो ओवर में रोहित शर्मा और केएल राहुल ने 20 रन निकाल लिए। इसमें रोहित के बल्ले से 15 रन आए। दोनों ओपनर अच्छी लय में नज़र आ रहे है।