TRENDING TAGS :
IND vs PAK Champions Trophy 2025: भारत-पाक चैंपियंस ट्रॉफी मैच : दर्शक खेल देखेंगे, कम्पनियाँ मालामाल होंगी
Sports News: विज्ञापनदाताओं को उम्मीद है कि प्रसारण के दौरान उनके ब्रांड के लिए रिकार्ड संख्या में दर्शक आएंगे। दोनों देशों के बीच 2023 में हुए ऐतिहासिक मुकाबले में 173 मिलियन से भी ज्यादा टीवी दर्शक आये थे।
भारत-पाक चैंपियंस ट्रॉफी मैच: दर्शक खेल देखेंगे, कम्पनियाँ मालामाल होंगी (Photo- Social Media)
IND vs PAK Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में 23 फरवरी को भारत और पकिस्तान के बीच ‘मेगा-मुकाबला’ होने वाला है। इस मैच पर न सिर्फ क्रिकेट प्रेमियों की नजरें लगी हैं उससे ज्यादा ही नजरें विज्ञापनदाताओं और स्ट्रीमिंग कंपनियों की लगी हैं। वजह है इस मैच के प्रसारण के दौरान दिखाए जाने वाले विज्ञापन।
विज्ञापनदाताओं को उम्मीद है कि प्रसारण के दौरान उनके ब्रांड के लिए रिकार्ड संख्या में दर्शक आएंगे। दोनों देशों के बीच 2023 में हुए ऐतिहासिक मुकाबले में 173 मिलियन से भी ज्यादा टीवी दर्शक आये थे। इस बार इस रिकॉर्ड को तोड़ने की उम्मीद है।
(Photo- Social Media)
दस सेकेण्ड का 50 लाख
विज्ञापनदाता कंपनियां भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान दस सेकंड के स्पॉट के लिए 50 लाख रुपये खर्च कर रही हैं। ये आईपीएल मैच से लगभग तीन गुना ज्यादा है। बता दें कि आईपीएल के रन-ऑफ में मैचों के लिए विज्ञापन दरें 10 सेकंड के लिए लगभग 18 लाख रुपये हैं। बताया जाता है कि रविवार 23 फरवरी के मैच के लिए 90 प्रतिशत से ज्यादा स्पॉट पहले ही बिक चुके हैं और बाकी के लिए कीमतें और भी अधिक हो सकती हैं। रविवार का मैच स्टार स्पोर्ट्स और जियो हॉटस्टार ऐप पर उपलब्ध होगा।
इस मेगा मुकाबले के प्रायोजकों में ड्रीम्स 11, वोडाफोन-आइडिया, आईसीआईसीआई बैंक, आयशर मोटर्स, बिरला पुस ओपस सीमेंट और पेरनोड रिकार्ड आदि शामिल हैं। आखिरी बार भारत-पाकिस्तान की टीमों के बीच भिड़ंत 2023 में आईसीसी के 50 ओवर के विश्व कप में हुई थी, जो अहमदाबाद में आयोजित किया गया था। उस समय, 10 सेकंड के स्लॉट की कीमत लगभग 30 से 40 लाख रुपये थी।
(Photo- Social Media)
2023 का रिकॉर्ड
2023 में भारत-पाकिस्तान मैच को डिज्नी-स्टार नेटवर्क और दूरदर्शन पर 173 मिलियन लोगों ने देखा था। जबकि डिज्नी हॉटस्टार पर इसे 225 मिलियन लोगों ने डिजिटल रूप से देखा था। इतना ही नहीं, टीवी पर इस मैच को 76 मिलियन बार देखा गया, जबकि डिजिटल पर यह 35 मिलियन था। इस बार मैच के विज्ञापनदाताओं को उम्मीद है कि उन्हें रिकॉर्ड दर्शक मिलेंगे, इसलिए हर ब्रांड एक्शन का हिस्सा बनना चाहता है।
जहाँ तक मैच के टिकटों की बात है तो बताया जाता है कि बुकिंग खुलने के कुछ ही मिनटों में मैच के टिकट बिक गए। टिकट की कीमतें 11,800 रुपये से 3 लाख रुपये के बीच थीं। हालांकि, रिपोर्टों के अनुसार वेबसाइटों पर टिकट 18 लाख रुपये से अधिक की कीमत पर उपलब्ध थे, यहां तक कि 56 लाख रुपये तक के ऑफर भी थे।