×

Ind vs Pak T20: भारत-पाक का महामुकाबला 24 Oct को, 200 देशों में होगा लाइव प्रसारण, जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

Ind vs Pak T20: 24 अक्टूबर को भारत- पाकिस्तान का महामुकाबला होने वाला है। आइए जानते है भारत बनाम पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच की डिलेट के बारे में...

Chitra Singh
Written By Chitra SinghNewstrack Network
Published on: 23 Oct 2021 11:17 AM IST (Updated on: 23 Oct 2021 11:29 AM IST)
IND vs PAK T20
X

Ind vs Pak T20 (Design Photo- News Track)

Ind vs Pak T20: आईसीसी टी 20 विश्व कप 2021 सुपर 12 का पहला ग्रुप -बी (ICC T20 World Cup 2021 Super 12 1st Group-B) का मुकाबला 24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान (Ind vs Pak) के बीच खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान का होने वाला यह मैच T20 विश्व कप के लिए अब तक की सबसे बड़ा प्रसारण होगा। 200 देशों में इस मैच लाइव प्रसारण (Live Streaming) होगा।

दुबई में दुनिया के दो सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज विराट कोहली बनाम बाबर आजम (Virat Kohli vs Babar Azam) 24 अक्टूबर को अपनी टीमों का नेतृत्व करेंगे। बता दें कि पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप के मैच भारत को अब तक नहीं हरा पाया है। वहीं भारत के दो वाम-अप मैचों के प्रदर्शन को देखते हुए यह उम्मीद जताई जा रही है कि यह मैच भारत के धुरंधरों के हक में होगा।

कल (24 अक्टूबर) का आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2021 मैच (Kal Ka ICC Men's T20 World Cup 2021)

  • मैच (Match): भारत बनाम पाकिस्तान, मैच-16, (India vs Pakistan)।
  • स्थान (Venue): दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई (Dubai International Cricket Stadium,Dubai)
  • दिनांक और समय (Date & Time): 24 अक्टूबर 2021, अपराह्न 3:30 बजे IST और स्थानीय समय पूर्वाह्न 10:00 बजे।
  • लाइव प्रसारण (Aus vs SA Live Streaming): स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) और डिज्नी प्लस हॉटस्टार।

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट (Dubai International Cricket Stadium Pitch Report)

हाल ही में दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए वार्म-अप मैचों में देखा गया कि यहां की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल है। एक्सपर्ट का मानना है कि इस पिच पर बल्लेबाजों को शॉट लगाने में मदद मिल सकती है। वहीं बात करे गेंदबाजों की, तो इस पिच पर तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकता है। वहीं बीच के ओवरों में स्पिनर्स मददगार हो सकते हैं।

भारत इस पिच पर काफी खेल चुका है। भारत ने अपना वाम-अप मैच इसी पिच पर खेला और जीत हासिल की। वही भारतीय टीम आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में इसी पिच पर कई मैच खेले, इसलिए उम्मीद लगाई जा रही है कि यह मैच भारत के पक्ष में हो सकता है।

India vs Pakistan (Design Photo- News Track)

IND बनाम PAK की T20 वर्ल्ड कप 2021 की संभावित प्लेइंग-11 (IND vs PAK T20 World Cup 2021 Playing-11)

भारत की संभावित प्लेइंग-11 (IND Probable Playing-11)

  1. केएल राहुल (KL Rahul)
  2. रोहित शर्मा (Rohit Sharma)
  3. विराट कोहली (कप्तान) (Virat Kohli)
  4. ऋषभ पंत (विकेटकीपर) (Rishabh Pant)
  5. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)
  6. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)
  7. रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja)
  8. शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur)
  9. रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin)
  10. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)
  11. मोहम्मद शमी (Mohammad Shami)

IND vs PAK T20 (Design Photo- News Track)

पाकिस्तान (PAK Probable Playing-11)

  1. मोहम्मद रिज़वान (विकेटकीपर) (Mohammad Rizwan)
  2. बाबर आजम (कप्तान) (Babar Azam)
  3. फखर ज़मन (Fakhar Zaman)
  4. मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez)
  5. शोएब मलिक (Shoaib Malik)
  6. आसिफ अली (Asif Ali)
  7. हसन अली (Hasan Ali)
  8. शादाब खान (Shadab Khan)
  9. इमाद वसीम (Imad Wasim)
  10. शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi)
  11. हारिस रऊफ (Haris Rauf)


Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story