×

IND vs PAK मैच के दौरान आखिर Virat Kohli पर क्यों भड़के Sunil Gavaskar

IND vs PAK Virat Kohli Sunil Gavaskar: भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को खेले गए मैच में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 25 Feb 2025 11:31 AM IST
IND vs PAK मैच के दौरान आखिर Virat Kohli पर क्यों भड़के Sunil Gavaskar
X

IND vs PAK Virat Kohli Sunil Gavaskar: भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को खेले गए मैच में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा। नतीजा ये हुआ है कि भारत से मिली हार के बाद पाकिस्तान चैंपियन ट्रॉफी से बाहर हो गया है। पाकिस्तान के हार का सबसे बड़ा कारण विराट कोहली बने, जिन्होंने इस मैच में शतक लगाकर भारत को जीत दिलाई। हालांकि इस मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर विराट कोहली पर भड़कते हुए नजर आएं।

सुनील गावस्कर को आया विराट कोहली पर गुस्सा

सुनील गावस्कर का मानना था कि, विराट कोहली की इस छोटी सी गलती के कारण भारतीय टीम मैच हार भी सकती थी और विराट कोहली शतक बनाने से चूक सकते थे। मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिससे भारतीय टीम मैच हार सकती थी, लेकिन इस गलती को पाकिस्तान टीम ने नजरअंदाज कर दिया, जिसका फायदा भारतीय टीम को जीत के तौर पर मिला।


दरअसल, विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ मैच में शतक से जब कुछ ही कदम दूर थे यहां तक कि, अर्धशतक भी नहीं बनाएं थे तब विराट कोहली से एक छोटी से गलती हुई थी। अगर पाकिस्तान के खिलाड़ी मैच पर पूरी तरह ध्यान देते और विराट कोहली की इस गलती को पकड़कर अंपायर से अपील करते तो विराट आउट हो जाते।


दरअसल जब पाकिस्तानी टीम फील्डिंग कर रही थी, उस दौरान एक पाकिस्तानी खिलाड़ी ने बॉल थ्रो किया था। इस दौरान, तब ही विराट कोहली ने जानबूझकर गेंद को पकड़ने की कोशिश की। ऐसे में, अगर पाकिस्तान अपील कर देता तो संभव था कि विराट कोहली को आउट करार दिया जाता। इसी गलती पर ही सुनील गावस्कर का गुस्सा विराट कोहली पर फूट पड़ा है। सुनील गावस्कर ने कहा कि, विराट को ऐसी गलती नहीं करनी चाहिए थी, अपील होने पर विराट आउट दिया जा सकता था। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

दरअसल क्रिकेट के दुनिया में “ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड” का एक नियम होता है। जिसके जरिए अगर कोई खिलाड़ी जानबूझकर फील्डिंग को डिस्टर्ब करता है या गेंद को रोकने की कोशिश करता है, तो ऐसी स्थिति में विपक्षी टीम जो है वो अंपायर से अपील करें तो खिलाड़ी को आउट दिया जा सकता है। ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट टीम में इसपर ध्यान नहीं दिया और विराट कोहली अपना शतक पूरा कर सकें।



Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story