TRENDING TAGS :
India vs Pakistan: अंडर 19 एशिया कप मैच में भारत के खिलाफ़ पाकिस्तान के खिलाड़ी का दिखा आक्रामक रवैया, वायरल हो रहा वीडियो
India vs Pakistan: भारत बनाम पाकिस्तान खेल में दोनों देशो के खिलाड़ियों के बीच तीखी झड़प देखने को मिलीं, जिसमें एक विशेष घटना ने सोशल मीडिया पर फैंस का ध्यान आकर्षित किया है।
India vs Pakistan: अंडर-19 एशिया कप 2023(U-19 Asia Cup 2023) में 10 दिसंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच हुआ। मैच के दौरान मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह तनावपूर्ण मोमेंट देखने को मिला। मैच में तीखी तकरार देखने को मिली। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
पाकिस्तानी गेंदबाज का आक्रामक रवैया
वायरल वीडियो में मैच के दौरान पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद जीशान की हरकत से विवाद खड़ा हो गया। उनका एग्रेसिव बर्ताव कैमरे में कैद हो गया। जिसे अब आलोचकों के बीच खूब शेयर किया जा रहा है। वीडियो में दिखाया गया है, जब जीशान ने भारतीय बल्लेबाज रुद्र पटेल को आउट किया। रुद्र को आउट करते जीशान के आक्रामक रवैया रहा, जिसमे वे हवा में मुक्का मारने जैसी हरकतें सोशल मीडिया पर बड़े रूप से प्रसारित हो रही हैं। इस हरकत ने पाकिस्तानी गेंदबाज की सोशल मीडिया पर ऑनलाइन आलोचना और ट्रोलिंग का कारण बन गया है।
उकसाने के बाद भी शांत रहा भारतीय बल्लेबाज़
पाकिस्तानी गेंदबाज जीशान के उकसाने के बावजूद, रुद्र पटेल ने खुद पर संयम बनाए रखा। जीशान की ऐसी हरकत पर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। ज़ीशान पहले, रुद्र के करीब आना और फिर मुक्का मारने की हरकत पर ऑनलाइन सोशल मीडिया यूजर्स की कई प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। जिससे भारत-पाकिस्तान (India vs Pakistan) क्रिकेट मैचों का पहले से ही तनावपूर्ण और गर्मागर्मी का माहौल और बढ़ गया है।
भारत को हराकर पाकिस्तान ने दर्ज की दूसरी जीत
दुबई में आयोजित अंडर-19 एशिया कप (Under 19 Asia Cup) मैच में पाकिस्तान की भारत पर 8 विकेट से रोमांचक मुकाबले में जीत दर्ज किया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 259 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान ने 47 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर जीत हासिल कर ली। इस दौरान पाकिस्तान के गेंदबाज अज़ान के शानदार शतक, 130 गेंदों में 105 रन और साद की नाबाद 61 रन की पारी ने पाकिस्तान की जीत में अहम योगदान दिया। भारत के गेंदबाजों में अभिषेक 2 विकेट लेने में सफल रहे। जवाब में पाकिस्तान ने 47 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा कर लिया। अज़ान अवैस शतक लगाकर पाकिस्तान टीम के लिए हीरो बने। जिसके बदौलत पाकिस्तान ने लगातार दूसरी जीत हासिल करते हुए भारतीय टीम को 8 विकेट से हरा दिया।