IND vs PAK: महिला क्रिकेट विश्वकप 2022 में भारत का शानदार आगाज, पाकिस्तान को दी 107 रनों से मात

IND vs Pak: महिला विश्व कप 2022 के मुकाबले में भारतीय कप्तान मिताली राज ने पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया।

Rajat Verma
Report Rajat VermaPublished By Ragini Sinha
Published on: 6 March 2022 8:35 AM GMT (Updated on: 6 March 2022 8:54 AM GMT)
IND vs PAK women World Cup 2022
X

 महिला क्रिकेट विश्वकप 2022 में भारत का शानदार आगाज (Social media)

IND vs Pak: 4 मार्च से न्यूज़ीलैण्ड में शुरू हुआ आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2022 का मुकाबला अपने रोचक स्तर पर पहुंच गया है। रविवार 6 मार्च को चिर-प्रतिद्वंदी भारत-पाकिस्तान के बीच जारी मैच को लेकर लोगों का चरम सीमा पर था और इसी दौरान भारतीय महिला खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन दिखाते हुए पाकिस्तान को 107 रनों से करारी मात दे दी है।

भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गए इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया तथा इस दौरान उनकी शुरुआत बेहद धीमी रही लेकिन स्मृति मंधाना, स्नेह राणा और पूजा वस्त्राकर के शानदार अर्धशताकों की बदौलत भारत ने 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 244 रन बनाए, जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 43 ओवरों में महज 137 रन बनाकर ऑल आउट हो गई तथा इसी के साथ भारत ने इस मैच में 107 रनों से जीत दर्ज की।

कप्तान मिताली राज ने पाकिस्तान के खिलाफ जीता टॉस

रविवार को महिला विश्व कप 2022 के मुकाबले में भारतीय कप्तान मिताली राज ने पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। इसी के साथ मैदान पर उतरी शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना की सफल जोड़ी कुछ कमाल नहीं दिखा सकी और पाकिस्तानी तेज गेंदबाज डायना बेग ने शेफाली वर्मा को बगैर खाता खोले पवेलियन की ओर भेज दिया।

हालांकि इसके बाद स्मृति मंधाना के शानदार 75 गेंदों में 52 रन, स्नेह राणा के 48 गेंदों में ताबड़तोड़ 53 रन और आखिर में पूजा वस्त्राकर द्वारा 59 गेंदों में बनाए गए 67 रनों की बदौलत भारत ने पाकिस्तान के सामने 245 रनों का सम्मानजनक लक्ष्य रखा।

पाकिस्तान ने 137 रन ही बना सकी

इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ओवरों में महज 137 रन ही बना सकी है तथा पाकिस्तान की ओर से बल्लेबाजी करते हुए सिदरा अमीन ने 64 गेंदों में 30 रन और डायना बेग ने 35 गेंदों में 24 रन बनाए, जो कि पाकिस्तान की ओर से किसी खिलाड़ी द्वारा बनाया गया सर्वाधिक स्कोर रहा। वहीं भारतीय गेंदबाज राजेश्वरी गायकवाड़ ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान की कमर तोड़ दी और अपने 10 ओवर के स्पेल में मात्र 31 रन देकर 4 विकेट झटके तथा इसी के साथ स्नेह राणा और झूलन गोस्वामी ने 2-2 तथा मेघना सिंह और दीप्ति शर्मा ने 1-1 विकेट झटके।

महिला क्रिकेट विश्व कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय महिला टीम की प्लेइंग XI

  • मिताली राज (कप्तान)
  • स्मृति मंधाना
  • शेफाली वर्मा
  • दीप्ति शर्मा
  • हरमनप्रीत कौर
  • रिचा घोष (विकेटकीपर)
  • स्नेह राणा
  • झूलन गोस्वामी
  • मेघना सिंह
  • पूजा वस्त्राकर
  • राजेश्वरी गायकवाड़
Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story