×

IND vs SA 1st ODI: भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच जॉहानिसबर्ग में पहले वनडे का रोमांच, जानें कैसी हो सकती है दोनों टीमों की प्रेडिक्डेट प्लेइंग-11

IND vs SA 1st ODI: भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें रविवार को जॉहानिसबर्ग में खेलेगी 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच।

Kalpesh Kalal
Published on: 16 Dec 2023 11:57 AM IST
IND vs SA
X
IND vs SA (Photo_News Track)

IND vs SA 1st ODI: दक्षिण अफ्रीका की जमीं पर भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमों के बीच टक्कर हो रही है। दोनों ही टीमों के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज के खत्म होने के बाद अब 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत होने वाली है। दोनों ही टीमों के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच रविवार, 17 दिसंबर को जॉहानिसबर्ग में खेला जाएगा। फिफ्टी ओवर की इस सीरीज के पहले मैच में दोनों ही टीमें अपनी श्रेष्ठता साबित करने के लिए मैदान में उतरेंगी। जहां एक कड़ी टक्कर देखने की उम्मीद की जा रही है।

जॉहानिसबर्ग में होने वाले पहले वनडे मैच में दोनों टीमों का प्लेइंग-11 कॉम्बिनेशन

मेजबान दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच खेली गई टी-20 सीरीज 1-1 से बराबर रही। जिसके बाद अब दोनों ही टीमें 3 मैचों की वनडे सीरीज को अपने नाम करने के इरादें से मैदान में उतरेंगी। जहां दोनों ही टीमों में कुछ बदलाव देखने को मिल रहा है। भारत की कप्तानी केएल राहुल करेंगे, तो वहीं दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ही होंगे, लेकिन टीम में कुछ नाम जुड़े हैं। भारत के लिए भी कईं खिलाड़ी यहां पर वापसी कर रहे हैं। ऐसे में यहां दोनों ही टीमें फिर से नए जोश के साथ उतरने और खेलने को तैयार हैं। यहां जीत के लिए भारत-दक्षिण अफ्रीका अपने मजबूत प्लेइंग-11 कॉम्बिनेशन के साथ खेलेंगी। तो चलिए देखते हैं दोनों ही टीमों का इस मैच में प्लेइंग-11 का कैसा रह सकता है कॉम्बिनेशन

केएल राहुल की कप्तानी में इन खिलाड़ियों को मिलेगी जगह

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के दौरान सूर्यकुमार यादव कप्तानी संभाल रहे थे, जहां कईं नए चेहरे शामिल थे। अब वनडे सीरीज में कप्तान बदला है, तो कुछ खिलाड़ी भी बदले हैं। केएल राहुल टीम की अगुवायी करेंगे, तो वहीं कुछ खिलाड़ी वापसी कर रहे हैं। केएल राहुल इस सीरीज के लिए प्लेइंग इलेवन में ऋतुराज गायकवड़ और तिलक वर्मा जैसे युवा बल्लेबाजों से पारी की शुरुआत करवा सकते हैं। जिसके बाद नंबर-3 पर श्रेयस अय्यर खेल सकते हैं। चौथे स्थान पर संजू सैमसन को खेलने का मौका मिल सकता है। इसके बाद खुद कप्तान नंबर-5 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। उनके बाद टी-20 सीरीज के हीरो रहे रिंकू सिंह को मौका मिलना तय दिख रहा है। जिसके बाद ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को जगह दी जा सकती है। जिसके बाद कुलदीप यादव, दीपक चाहर, अर्शदीप सिंह के साथ ही आवेश खान टीम की गेंदबाजी की कमान संभाल सकते हैं।

टीम इंडिया का प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11

ऋतुराज गायकवड़, तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, केएल राहुल(कप्तान), रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान

दक्षिण अफ्रीका में कईं नए चेहरें हो सकते हैं शामिल

दक्षिण अफ्रीका की टीम की बात करें तो उनकी कप्तानी टी-20 सीरीज में कप्तान रहने वाले एडेन मार्करम के हाथों मे ही होगी। मार्करम की कप्तानी में कुछ खिलाड़ी वापसी कर रहे हैं। टीम के लिए पारी की शुरुआत रीजा हैंड्रिक्स के साथ ही ओटिनल बार्टमैन को जिम्मा दिया जा सकता है। इनके बाद नंबर-3 पर अनुभवी बल्लेबाज रासी वानडे डुसेन होंगे। डुसेन के बाद कप्तान एडेन मार्करम नंबर-3 पर खेल सकते हैं। इसके बाद हेनरिक क्लासेन नंबर-5 और डेविड मिलर को नंबर-6 पर मौका मिलना तय है। 7वें नंबर पर ऑलराउंडर वियान मुल्डर और एंडिल फेलुकवायो को मौका मिलेगा। दोनों ही बल्ले के साथ गेंद से भी दम दिखा सकते हैं। इसके बाद तबरेज शम्सी और केशव महाराज के रूप में टीम के लिए दो स्पिन गेंदबाजों का खेलना तय है, तो साथ ही युवा तेज गेंदबाज लिजाड विलियम्स खेल सकते हैं।

दक्षिण अफ्रीका का प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11

ओटनीएल बार्टमैन, रीजा हेंड्रिक्स, रासी वानडेर डुसेन, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन(विकेटकीपर), डेविड मिलर, एंडिल फेलुकवायो, वुआन मुल्डर, केशव महाराज, लिजाड विलियम्स, तबरेज शम्सी

Kalpesh Kalal

Kalpesh Kalal

क्रिकेट कंटेंट क्रिएटर

जुनून की हद तक क्रिकेट से लगाव।वीरेंद्र सहवाग प्रिय क्रिकेटर।बारह साल की उम्र से क्रिकेट पर लिखना पढ़ना शुरू। 2011 में खेल पत्रकारिता की पारी शुरू।बीते करीब 5 साल से क्रिकेट कंटेंट राइटर ।

Next Story