×

IND vs SA 1st ODI: क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर! बारिश बन सकती है आज के मैच में 'विलेन'!, जानिए मौसम का हाल

IND vs SA 1st ODI Weather Report: भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 2-1 से मात दी। अब गुरुवार से दोनों टीमों के बीच तीन मैचों वनडे सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

Suryakant Soni
Written By Suryakant Soni
Published on: 6 Oct 2022 10:13 AM IST
IND vs SA 1st ODI
X

IND vs SA 1st ODI

IND vs SA 1st ODI Weather Report: भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 2-1 से मात दी। अब गुरुवार से दोनों टीमों के बीच तीन मैचों वनडे सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। लखनऊ में होने वाला यह मैच दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। लेकिन इस मैच से पहले क्रिकेट फैंस के लिए बेहद बुरी खबर है। आज के मैच में बारिश विलेन का रोल अदा कर सकती है। पिछले कुछ दिनों से लगातार यूपी की राजधानी लखनऊ में जोरदार बारिश का दौर जारी है। मैच के एक दिन पहले यानी 5 अक्टूबर को भी लखनऊ में रिकॉर्ड बारिश हुई है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक आज के दिन भी भारी बारिश की आशंका है। ऐसे में आज का मैच होने बेहद मुश्किल लग रहा है।

आज पूरे दिन छाए रहेंगे बादल:

लखनऊ की वेदर रिपोर्ट के मुताबिक आज पूरे दिन बादल छाए रहेंगे। जबकि बारिश की संभावना 96 प्रतिशत तक बताई जा रही है। इसके साथ तेज़ हवा का दौर पूरे दिन जारी रहेगा। हालांकि दोपहर के समय कुछ देर बारिश की संभावना कम बताई जा रही है। लेकिन रात के समय बारिश की संभावना 96 प्रतिशत तक हो जाएगी। अगर ऐसा ही हाल रहा तो आज फैंस का मजा किरकिरा हो सकता है। बता दें टीम इंडिया का इस मैदान पर यह पहला वनडे मैच होगा। इसको लेकर लखनऊवासी काफी उत्साहित नज़र आ आ रहे हैं। अगर आज बारिश नहीं होती हैं तो उनको एक जबरदस्त रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा।

आधुनिक सुविधा से लैस हैं इकाना स्टेडियम:

बता दें इस मैच को लेकर बारिश के पूर्वानुमान से इकाना स्टेडियम के प्रबंधन की चिंता भी बढ़ गई हैं। लेकिन इसके बाद भी इकाना स्टेडियम के प्रबंधन के अनुसार अगर मैच के दौरान बारिश नहीं हुई तो मैच पूरा करवाने के लिए खासा इंतज़ाम किया गया है। इकाना स्टेडियम के प्रबंधन के अनुसार इस स्टेडियम की जल निकासी प्रणाली काफी अत्याधुनिक है। यहां बारिश का पानी सिर्फ 30 मिनट के अंदर बाहर निकाला जा सकता है। बता दें इकाना इंटरनेशनल स्टेडियम देश के बेहतरीन स्टेडियम में से एक है। 71 एकड़ में बना यह स्टेडियम विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस है।

भारत और वेस्टइंडीज हुआ था पहला इंटरनेशनल मैच:

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित इकाना क्रिकेट स्टेडियम देश के नामी स्टेडियम में से एक हैं। इकाना क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन 2017 में हुआ था। इस मैदान पर टीम इंडिया ने दो टी-20 मुकाबले खेले हैं, जबकि अफ्रीका के खिलाफ होने वाला यह भारत का यहां पहला वनडे मैच होगा। 6 नवंबर 2018 को इस मैदान पर भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला गया था। इकाना क्रिकेट स्टेडियम में एक साथ करीब 40 हज़ार दर्शक बैठकर मैच का लुफ्त उठा सकते हैं।

Suryakant Soni

Suryakant Soni

Next Story