×

IND vs SA पहला टी20 मैच,जानें पिच रिपोर्ट, Playing XI से जुड़े Updates

IND vs SA 1st T20: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जल्द ही चार टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। दोनों टीमों के बीच 8 नवंबर से टी20 सीरीज खेली जाएगी।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 6 Nov 2024 2:46 PM IST
IND vs SA, Sports, Cricket, India vs South Africa, T20 Series, IND vs SA T20
X

IND vs SA, Sports, Cricket, India vs South Africa, T20 Series, IND vs SA T20

IND vs SA 1st T20: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जल्द ही चार टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। दोनों टीमों के बीच 8 नवंबर से टी20 सीरीज खेली जाएगी। पहला मैच दोनों टीमों के बीच डरबन में खेला जाएगा। इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगें। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम स्क्वॉड में यश दयाल, विजयकुमार वैशाक और रमनदीप सिंह को शामिल किया गया है। दरअसल भारतीय टीम न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज हारने के बाद दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है। भारतीय टीम की ओर से यश दयाल, विजयकुमार वैशाक और रमनदीप सिंह आगामी सीरीज में अपना-अपना इंटरनेशनल डेब्यू कर सकते हैं।

जानें कैसा है डरबन का पिच रिपोर्ट (Ind vs SA Pitch Report):

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच इस सीरीज का पहला मैच डरबन के किंग्समीड मैदान में खेला जाएगा। ये पिच एक हाई-स्कोरिंग ग्राउंड रहा है, जिस पर पहली पारी में औसत स्कोर 153 रन बने हैं, लेकिन दूसरी पारी में औसत स्कोर घट कर 135 रन पर आ जाता है। किंग्समीड ग्राउंड में अब तक 18 इंटरनेशनल टी20 मैच हो चुके हैं, जिनमें से 9 बार पहले बैटिंग करने वाली टीम जीती है और 8 बार चेजिंग टीम ने बाजी मारी है। वहीं एक मुकाबले का कोई परिणाम नहीं निकल सका था।


दरअसल 18 मैचों में से आठ बार उस टीम को जीत मिली है, जिसने टॉस जीता है और 9 बार टॉस हारने वाली टीम जीती है। ऐसे में डरबन की पिच के मिजाज का आंकलन करना बहुत मुश्किल है। पिछले साल ही ऑस्ट्रेलिया ने इस पिच पर 191 रन के लक्ष्य को सफलतापूर्वक चेज करके दक्षिण अफ्रीका को हराया था। ये सबसे बड़ा स्कोर भी है, जिसे डरबन में चेज किया जा चुका है। किंग्समीड मैदान पर भारत अब तक एक ही टी20 मैच भी खेला जा चुका है, जो साल 2007 में हुआ था। दोनों टीमों के लिए ये मुकाबला काफी महत्वपूर्ण है।



Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story