TRENDING TAGS :
IND VS SA 1st Test: भारतीय टीम ने मैदान पर खूब बहाया पसीना, जानें कब कहां कितने बजे से खेला पहला टेस्ट मैच
IND VS SA 1st Test: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोट्स नेटवर्क और डिज्नी हॉटस्टार पर देख पाएंगे।
IND VS SA 1st Test: भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज (ind vs sa test series 2021 22) खेलने कर लिए साउथ अफ्रीका पहुँच चुकी है। टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका पहुँचकर अभ्यास करना शुरू कर दिया है। आज हम आपको बतायेंगे भारत दक्षिण अफ्रीका के साथ पहला टेस्ट कब कहाँ कितने बजे से खेलेगा, इसके साथ ही पिच रिपोर्ट और कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन...
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका पहला टेस्ट मैच का पूरा विवरण
IND VS SA 1st Test: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच
स्थान (Venue): सेंचुरियन (Centurion)
तारीख: (Date) 26 दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक
समय (Time): भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से शुरु होगा
लाइव प्रसारण (Live Streaming) : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोट्स नेटवर्क और डिज्नी हॉटस्टार पर देख पाएंगे।
भारतीय टीम ने पहले टेस्ट मैच के लिए मैदान पर बहाया खूब पसीना
भारत टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हो चुकी है। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली सहित सभी प्लेयर्स दो दोनों से लगातार प्रैक्टिश सेशन में खूब पसीना बहा रहे हैं। टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के साथ विराट कोहली ने जमकर नेट्स पर पसीन बहाया। राहुल द्रविड़ ने कप्तान कोहली को प्रैक्टिश के दौरान बल्लेबाजी की कमियों को बताते दिखें।
बता दें विराट कोहली ने पिछले करीब दो सालों के अधिक समय से इंटरनेशनल क्रिकेट में कोई शतकीय पारी नहीं खेली है। फैंस उम्मीद करेंगे कि कोहली साउथ अफ्रीका दौरे पर शानदार शतक लगाए।
टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने प्रैक्टिश सेशन में भाग लिया। नए कोच राहुल द्रविड़ प्रैक्टिश सेशन के दौरान सभी खिलाड़ियों से बातचीत रते नजर आए।
सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम कि पिच रिपोर्ट (Supersport Park Stadium Pitch Report)
सुपरस्पोर्ट पार्क सेंचुरियन की पिच शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद करती है। यह सुपरस्पोर्ट पार्क में अबतक 21 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। इन 21 मैचों में 7 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम में मैच जीता है. वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम में 10 टेस्ट मैचों में जीत मिलेगी। जबकि वहीं 3 टेस्ट मैच ड्रा रहे हैं।
इन आकाड़ों को देखते हुए कप्तान विराट कोहली टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी कर का फैसला कर सकते हैं। जिससे भारतीय टीम के बेहतरीन गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, और मोहम्मद शमी से गेंदबाजी की शुरुआत करा सकते हैं। यह दोनों खिलाड़ी शुरुआत ओवरों में विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को आउट करके भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत दे सकते हैं।