×

IND VS SA 1st Test Match: सेंचुरियन में भारतीय टीम ने रचा इतिहास, भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 113 रनों से हराया

IND VS SA 1st Test Match: दक्षिण अफ्रीका पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम के 304 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए रनों पर 191 ऑलआउट हो गई।

Divyanshu Rao
Written By Divyanshu RaoNewstrack Network
Published on: 30 Dec 2021 4:30 PM IST (Updated on: 30 Dec 2021 4:43 PM IST)
IND VS SA 1st Test Match
X

IND VS SA 1st Test Match

IND VS SA 1st Test Match: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों सीरीज खेली जा रही है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच सेचुरिंयन में खेला जा रहा। सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम में शानदार प्रदर्शन करते हुए सेंचुरियन टेस्ट मैच जीतकर इतिहास रच दिया। भारत ने दक्षिण अफ्रीका को पहले टेस्ट मैच में 113 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

दक्षिण अफ्रीका पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम के 304 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए रनों पर 191 ऑलआउट हो गई। भारत ने दक्षिण अफ्रीका को रन हराया। सीरीज के पहले टेस्ट में मोहम्मद शमी में सबसे अधिक 6 विकेट लिए हैं।

भारतीय टीम ने पहली पारी में बनाया सम्मान जनक स्कोर बनाया

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। जिसके बाध भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 327 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। पहली पारी में भारतीय सलामी बल्लेबाजों ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 117 रनों की साझेदारी की थी।

भारतीय टेस्ट टीम ते उपकप्तान केएल राहुल ने पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका के सभी गेंदबाजों की जमकर पिटाई की। केएल राहुल ने 260 गेंदों का सामना करते हुए 123 रन बनाए । इस दौरान केएल राहुल ने 16 चौके और 1 छक्का लगाए। वहीं केएल राहुल का साथ दे रहे मयंक अग्रवाल 60 रन आउट हो थे।

जिसके बाद मध्यक्रम में अजिंक् रहाणे ने सभंलकर बल्लेबाजी करते हुए महत्वपूर्ण 48 रनों का पारी खेल भारत को 327 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में मदद की।

भारतीय गेंदबाजों ने किया कमाल का प्रदर्शन

भारतीय टीम के गेंदबाजों ने अपनी धारदार गेंदबाजी से दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी में मात्र 197 रनों पर ढेर कर दिया। भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में 5 झटके दिए। मोहम्मद शमी ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 16 ओवर में सिर्फ 44 रन देकर अफ्रीका के 5 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई।

भारतीय टीम के खिलाड़ियों की तस्वीर (फोटो:ट्विटर)

पहली पारी में मोहम्मद शमी का शार्दुल ठाकुर और जसप्रीत बुमराह ने बेहतरीन साथ दिया। बुमराह और शार्दुल ठाकुर ने दक्षिण अफ्रीका के दो दो बल्लेबाजों को आउट किया। वहीं दक्षिण अफ्रीका का एक विकेट मोहम्मद सिराज को मिला।

दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 197 रन पर सिमटी

दक्षिण अफ्रीका को 197 पर आउट करने के बाद भारतीय टीम को पहली पारी में 131 रनों की बढ़त हासिल हो गई थी। जिसके बाद भारतीय टीम ने दुसरी पारी में 174 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। दूसरी पारी में भारत के लिए सबसे अधिक रन विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने बनाए। पंत ने 34 गेंदों का सामना कर 34 रन बनाए। जिसके बाद भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को पहला टेस्ट मैच जीतने के लिए 304 रनों का लक्ष्य दिया था।

भारतीय टीम ने दूसरी पारी में पहली पारी की तरह बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका को रनों पर रोक दिया। भारत के सबसे बेहतरीन गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने चौथी पारी में चौथे दिन दक्षिण अफ्रीका के तीन बल्लबाजों को आउट करके अफ्रीका टीम को बैक फुट पर धकेला दिया। जिसके बाद मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने पहले टेस्ट मैच आखिरी दिन दो दो बल्लेबाजों को आउट कर भारत की जीत दिलाई।

Divyanshu Rao

Divyanshu Rao

Next Story