IND VS SA 1st Test Mohammed Shami: मोहम्मद शमी ने अफ्रीकी बल्लेबाजों की लगाई क्लास, झटके 5 विकेट, बनाया ये खास रिकॉर्ड

IND VS SA 1st Test Mohammed Shami: भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी को 197 रनों पर समेट कर पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका पर 130 रनों की बढ़त बना ली है।

Divyanshu Rao
Written By Divyanshu RaoNewstrack Network
Published on: 28 Dec 2021 5:42 PM GMT
IND VS SA 1st Test Mohammed Shami
X
विकेट लेने के बाद खुशी मनाते मोहम्मद शमी (फोटो:ट्विटर)

IND VS SA 1st Test Mohammed Shami: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के पहला टेस्ट (india vs south africa 1st test day 3 highlights) सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय टीम 327 रनों पर ऑलआउट हो गई थी।

जिसके बाद भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी को 197 रनों पर समेट कर पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका पर 130 रनों की बढ़त बना ली है। भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (mohammed shami stats) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका के पांच बल्लेबाजों को आउट करके टेस्ट क्रिकेट में एक नया इतिहास रचा है।

मोहम्मद शमी ने दक्षिण अफ्रीका के अहम बल्लेबाजों को आउट करके टीम इंडिया को शुरुआत से मजूबती है। मोहम्मद शमी नेन एडम मार्कम,कीगन पीटरसन,बावुमा,मुलडर,कगिसो रबाड़ा को आउट किया।

मोहम्मद शमी (फोटो:ट्विटर)

मोहम्मद शमी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना 55 वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं। मोहम्मद शमी ने अपना 55वां टेस्ट मैच की पहली पारी में 5 विकेट चटकाए हैं। शमी ने पांच विकेट के साथ ही टेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 200 विकेट पूरे किए हैं।

मोहम्मद शमी ने भारत के लिए अबतक 55 टेस्ट इंटरनेशनल मैच खेले हैं। शमी ने 55 मैचों की 102 पारियों में 200 विकेट लिए हैं। इस दौरान शमी ने 5 बार पांच विकेट एक साथ लिए हैं. वहीं 11 बार चार विकेट एक साथ लिए हैं।

भारतीय टीम पहली पारी में 327 रनों पर ऑलआउट

आपको बता दें टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। और टीम इंडिया पहली पारी में 327 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। पहली पारी में भारत के लिए सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने बेहतरीन 123 रनों की शतकीय पारी खेली। वहीं दूसरे ओपनर बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने बेहतरीन 60 रन बनाकर आउट हुए। जिसके बाद दक्षिण अफ्रीका पहली पारी में कुछ खास नहीं कर सकी, और पूरी साउथ अफ्रीका टीम महज 197 रनों पर ऑलआउट हो गई।

भारत ने दूसरी पारी में 146 रनों की बढ़त बनाई

वहीं दूसरी पारी में भारत टीम ने 6 ओवर में एक विकेट पर 16 रन बना लिए हैं। मयंक अग्रवाल 4 रन बनाकर आउट हो गए हैं। जबकि केएल राहुल 5 रन बनाकर खेल रहे हैं। वहीं नाइटवाच मैन शार्दुल ठाकुर 4 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका पर 146 रनों की बढ़त हासिल कर ली है।

Divyanshu Rao

Divyanshu Rao

Next Story