×

IND vs SA 2nd T20: भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच ग्केबरहा में होगा दूसरा टी20 मैच, जानें कैसी हो सकती है दोनों टीमों की प्रेडिक्डेट प्लेइंग-11

IND vs SA 2nd T20: 3 मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच रविवार को डरबन में होना था, लेकिन बारिश से धुल गया। अब दूसरे मैच में दोनों ही टीमों का प्लेइंग-11 कॉम्बिनेशन पर नजरें रहेंगी।

Kalpesh Kalal
Published on: 11 Dec 2023 1:12 PM IST
IND vs SA
X

IND vs SA (Photo_News Track)

IND vs SA 2nd T20: वर्ल्ड क्रिकेट में टी-20 फॉर्मेट की दो सबसे अच्छी टीमों में से एक भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें इन दिनों जंग के लिए तैयार हैं। दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर भारत और मेजबान टीम के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज हो गया है। लेकिन सीरीज का पहला मैच बारिश से खराब होने के कारण फैंस और खिलाड़ियों को निराश होना पड़ा। जिसके बाद अब दोनों ही टीमें मंगलवार को होने वाले सीरीज के दूसरे टी-20 मैच में अपना जलवा दिखाने के लिए एक बार फिर से कमर कस चुकी हैं।

ग्केबरहा में होने वाले दूसरे टी-20 मैच में दोनों टीमों का प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही इस 3 मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच तो डरबन में बारिश की वजह से धुल गया। जिसके बाद अब दोनों ही टीमें ग्केबरहा में होने वाले दूसरे मैच के लिए तैयार हैं। 12 दिसंबर को सेंट जॉर्ज पार्क में होने वाले इस सीरीज के दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका की टीम जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगी। तो वहीं सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया भी पिछली सीरीज की लय को बरकरार रखते हुए यहां भी लीड लेना चाहेगी। तो चलिए देखते हैं दोनों ही टीमों का इस मैच में प्लेइंग-11 का कैसा रह सकता है कॉम्बिनेशन

सूर्या को मिलेगा प्लेइंग-11 में इन अनुभवी खिलाड़ियों का साथ

सूर्यकुमार यादव को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज की सफलता को देखते हुए दक्षिण अफ्रीका दौरे की टीम में भी कमान संभालने का मौका मिला है। इस टी-20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव के साथ ही कुछ अनुभवी खिलाड़ियों की वापसी हुई है, ऐसे में यहां प्लेइंग-11 का कॉम्बिनेशन काफी हद तक बेहतर रहेगा। टीम के लिए ऋतुराज गायकवड़ के साथ शुभमन गिल का पारी की शुरुआत करना तय है। तो उनके बाद नंबर-3 पर श्रेयस अय्यर तो चौथे पर कप्तान सूर्यकुमार यादव ही होंगे। उनके बाद टीम में ईशान किशन और रिंकू सिंह 5वें और छठे नंबर पर टीम के लिए फिनिशर का रोल अदा कर सकते हैं। इसके बाद टीम में रवीन्द्र जडेजा के रूप में एक बेहतरीन ऑलराउंडर होंगे। तो साथ ही स्पिन में उनका साथ देने के लिए रवि बिश्नोई होंगे। पेस अटैक की बात करें तो अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज और मुकेश कुमार को टीम में स्थान मिलना तय है।

टीम इंडिया का प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11

भारत:- शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, रवीन्द्र जडेजा,रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार

दक्षिण अफ्रीका में भी कईं सीनियर्स हैं दूर, युवा खिलाड़ी होंगे प्लेइंग-11 का हिस्सा

भारतीय क्रिकेट टीम की तरह इस सीरीज में दक्षिण अफ्रीका की टीम में भी कुछ सीनियर खिलाड़ी सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। ऐसे में एडेन मार्करम की कप्तानी में टीम के पास कुछ युवा चेहरे हैं। दक्षिण अफ्रीका के लिए स्टार बल्लेबाज रीजा हेन्ड्रिक्स के साथ ओटनीएल बार्टमैन पारी की शुरुआत कर सकते हैं। इनके बाद नंबर-3 पर वो कप्तान एडेन मार्करम पर ही भरोसा जताएंगे। उनके बाद हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर जैसे खतरनाक फिनिशर होंगे। इनकी बल्लेबाजी में मार्को यानसेन और एंडिल फेलुकवायो गहरायी प्रदान करते हैं। जो नंबर-6 और 7 पर होंगे। इनके बाद गेराल्ड कोएट्जी, केशव महाराज और तबरेज शम्सी टीम में होंगे। उनके बाद प्लेइंग-11 में लिजार्ड विलियम्स को मौका मिलना तय है, क्योंकि लुंगी एनगिडी चोटिल हो कर सीरीज से दूर हो गए हैं।

दक्षिण अफ्रीका का प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11

ओटनीएल बार्टमैन, रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन(विकेटकीपर), डेविड मिलर, मार्को जानसेन, एंडिल फेलुकवायो, गेराल्ड कोएट्जी, केशव महाराज, लिजार्ड विलियम्स, तबरेज शम्सी



Kalpesh Kalal

Kalpesh Kalal

क्रिकेट कंटेंट क्रिएटर

जुनून की हद तक क्रिकेट से लगाव।वीरेंद्र सहवाग प्रिय क्रिकेटर।बारह साल की उम्र से क्रिकेट पर लिखना पढ़ना शुरू। 2011 में खेल पत्रकारिता की पारी शुरू।बीते करीब 5 साल से क्रिकेट कंटेंट राइटर ।

Next Story