×

IND VS SA 2nd Test: दक्षिण अफ्रीका में इतिहास रचने से 8 विकेट दूर टीम इंडिया, जोहानसबर्ग टेस्ट में बारिश ने खेल बिगाड़ा

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच जोहान्सबर्ग में खेला जा रहा है। लेकिन दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल बारिश के कारण अभी शुरू नहीं हो पाया है।

Divyanshu Rao
Written By Divyanshu Rao
Published on: 6 Jan 2022 3:51 PM IST
IND VS SA
X

भारतीय टीम के खिलाड़ियों की तस्वीर (फोटो:ट्विटर)

IND VS SA 2nd Test: भारत और दक्षिण अफ्रीका के तीन टेस्ट मैचों की सीरीज (india vs south africa test series 2021 22) खेली जा रही है। भारत ने सेचुरिंयन टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका को हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। जिसके बाद अब भारतीय टीम 3 जनवरी से जोहान्सबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के साथ दूसरा टेस्ट मैच खेल रही है।

जोहान्सबर्ग में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया जीत से 8 विकेट दूर है। जोहान्सबर्ग में चौथे दिन का खेल में शुरू होने से पहले बारिश शुरू हो गई जिसके कारण चौथे दिन का खेल अभी शुरू नहीं हो पाया है। चलिए जानते हैं टीम इंडिया तीन दशक बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज पर कब्जा कर पाएगी।

तीन दशक बाद टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका में रच सकती है इतिहास

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच जोहान्सबर्ग में खेला जा रहा है। लेकिन दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल बारिश के कारण अभी शुरू नहीं हो पाया है। टीम इंडिया के पास तीन दशक बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतककर इतिहास रच सकती है। टीम इंडिया ने आखिरी बार साल 1992 में टेस्ट सीरीज जीती थी। लेकिन उसके बाद भारतीय टीम ने कई बार दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया लेकिन टेस्ट सीरीज में जीत हासिल नहीं कर पाई।

टीम इंडिया के फैंस उम्मीद करेंगे कि भारत के लिए पहले टेस्ट मैच में कप्तानी कर रहे केएल राहुल भारतीय टीम जोहान्सबर्ग टेस्ट मैच में जीतकर दिलाए। और भारतीय टीम इतिहास दर्ज करें।

भारतीय टीम की पहली पारी में रही खराब शुरूआत

भारत के कप्तान केएल राहुल ने जोहान्सबर्ग में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के फैसला किया। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 202 रनों पर ऑलआउट हो हो गई। दक्षिण अफ्रीका के खिलाप दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम शुरुआत काफी खराब रही। भारत का पहला विकेट महज 36 रनों पर मयंक अग्रवाल के रूप में गिरा।

जिसके बाद कप्तान केएल राहुल ने अर्धशतकीय पारी लगाकर टीम इंडिया को संभाला लेकिन टीम इंडिया का कोई और बल्लेबाज कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाया ।

दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 229 रन बनाए

भारतीय टीम के पहली पारी के जवाब में दक्षिण अफ्रीका टीम पहली पारी में 229 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। दक्षिण अफ्रीका टीम को 229 रनों पर रोकने में शार्दुल ठाकुर का बड़ा योगदान रहा। शार्दुल ठाकुर ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 17.5 ओवर में 3.40 की इकोनॉमी ने 61 रन देकर दक्षिण अफ्रीका के 7 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। हालांकि दक्षिण अफ्रीका टीम ने भारतीय टीम पर पहली पारी में 27 रनों की बढ़त बना।

वहीं दूसरी पारी में भारतीय टीम एक बार फिर खराब शुरुआत रही भारतीय टीम के दोनों ओपनर बल्लेबाज 44 रनों पर आउट हो गए। जिसके बाद भारतीय टीम के दीवार कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा और अंजिक्य रहाणे ने तीसरे विकेट के लिए 111 रनों की साझेदारी कर भारतीय टीम को मजूबत स्थिति में पहुंचाया। लेकिन दोनों ही बल्लेबाज अपना अर्धशतक लगाकर आउट हो गए। और पुरी भारतीय टीम 266-10 रनों पर ऑलआउट हो गई।

चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणें की तस्वीर (फोटो:ट्विटर)

भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को दूसरा टेस्ट मैच जीतने के लिए 240 रनों का लक्ष्य दिया। जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका टीम ने दूसरे टेस्ट मैच की चौथी पारी में दो विकेट के नुकसान पर 118 रन बना लिए हैं। अफ्रीकी कप्तान डीन एलगर 46 रन बनाकर खेल रहे हैं तो वहीं रस्सी वैन डेर डूसन 11 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका को दूसरा टेस्ट मैच जीतने के लिए 122 रनों की जरूरत है।

शार्दुल और बुमराह कराएंगे भारतीय टीम की वापसी

भारतीय टीम के कप्तान केएल राहुल और टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के आठ बल्लेबाजों को आउट करके सीरीज पर कब्जा करना चाहेंगे। हालांकि बारिश भारतीय टीम का खेल बिगाड़ सकती है। कप्तान केएल राहुल और टीम मैंनेजमेंट शार्दुल ठाकुर और जसप्रीत बुमराह से उम्मीद करेंगे दिन की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीकी टीम को जल्दी आउट करके भारतीय टीम को टेस्ट मैच जिताए।

Divyanshu Rao

Divyanshu Rao

Next Story