×

IND VS SA 2nd Test: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट 3 जनवरी से, जानें कब कहां खेला जाएगा मैच और कैसी होगी टीम इंडिया की Playing 11

भारतीय टीम पहले टेस्ट मैच में जीत हासिल करने के बाद दूसरा टेस्ट मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी।

Divyanshu Rao
Written By Divyanshu RaoNewstrack Network
Published on: 1 Jan 2022 11:06 PM IST
Ind VS SA 2nd Test
X

भारतीय कप्तान विराट कोहली और डीन एलगर की तस्वीर (डिजाइन फोटो:न्यूज़ट्रैक)

IND VS SA 2nd Test: भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैच की सीरीज (india vs south africa test series 2021 22 खेली जा रही है। भारत ने दक्षिण अफ्रीका से सेचुरिंयन टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। पहली जीत से उत्साहित भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के साथ दूसरा टेस्ट मैच खेलने के लिए जोहान्सबर्ग तैयार हैं। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 जनवरी से सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। चलिए जानते हैं दूसरा टेस्ट मैच कब कहां कितने बजे से खेला जाएगा और कैसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन...

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट मैच का पूरा विवरण...

IND VS SA 2nd Test: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच

तारीख (Date): 3 जनवरी से 7 जनवरी 2022

स्थान (Venue): जोहानसबर्ग (Johannesburg)

समय (Time): भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा

लाइव प्रसारण (Live Streaming): भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोट्स नेटवर्क (star sports network) और हॉटस्टार डिज्नी प्लस (Hotstar Disney Plus) पर होगा।

सीरीज जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगी भारतीय टीम

भारतीय टीम पहले टेस्ट मैच में जीत हासिल करने के बाद दूसरा टेस्ट मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी। भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल और मयंक अग्रवाल पहले टेस्ट मैच में मिली बेहतरीन शुरुआत को जारी रखना चाहेंगे। केएल राहुल ने पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में बेहतरीन 152 रनों की शतकीय पारी खेली थी। इसके बाद दूसरी पारी में भी 23 रन बनाकर आउट हुए थे। केएल राहुल पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया की जीत के बाद मैन ऑफ द मैच चुना गया।

मयंक अग्रवाल करेंगे केएल राहुल के साथ ओपनिंग

वहीं भारतीय टीम के दूसरे सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल का भी खेलना तय है। मयंक अग्रवाल ने पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 60 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी। टीम इंडिया के फैंस उम्मीद करेंगे मयंक अग्रवाल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक बार फिर भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत दे।

केएल राहुल और मयंक अग्रवाल (फोटो:सोशल मीडिया)

विराट कोहली के बल्ले से शतक का इतंजार

भारतीय कप्तान विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अच्छी पारी खेल साल 2022 की शुरुआत करना चाहेंगे। विराट कोहली लने साल 2019 से क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में कोई शतकीय पारी नहीं खेली है। कोहली के फैंस इस बार उनसे उम्मीद करेंगे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने इंटरनेशनल करियर का 71वां शतक लगाए।

कप्तान विराट कोहली (फोटो:सोशल मीडिया)

भारतीय टीम की गेंदबाजी की बात करें तो जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी भारतीय टीम की गेंदबाजी की शुरुआत करेंगे। टीम मैनेजमेंट और कप्तान कोहली दोनों गेंदबाजो से उम्मीद करेंगे दक्षिण अफ्रीका को दोनों पारियों में शुरुआती झटके देकर टीम इंडिया को मजूबती प्रदान करें।

बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मोहम्मद शमी भारत के सबसे सफल गेंदबाजों रहे थे। मो.शमी ने पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका के पांच बल्लेबाजों को आउट किया था। तो वहीं दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका के तीन विकेट झटके थे।

मोहम्मद शमी की तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

बुमराह और शमी करेंगे गेंदबाजी की शुरुआत

जसप्रीत बुमराह ने पहले टेस्ट मैच में भारत को शुरुआती ओवर में दक्षिण अफ्रीका के ओपनर बल्लेबाज को आउट करके भारतीय टीम के लिए मैच बनाया। जिसके बाद भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के एक के बाद एक विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका को पहला टेस्ट मैच हराया था। बुमराह ने दोनों पारियों में दक्षिण अफ्रीका के पांच बल्लेबाजों को आउट किया था। वहीं रविचंद्रन अश्विन का दूसरे टेस्ट मैच में खेलना करीब तय है। अश्विन को पहले टेस्ट मैच में दो विकेट मिले थे।

भारतीय टीम की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ संभावित प्लेइंग इलेवन (Team India Probable Playing 11)

1- विराट कोहली (कप्तान)

2- केएल राहुल (उपकप्तान)

3- मयंक अग्रवाल

4- चेतेश्वर पुजारा

5- अजिंक्य रहाणे

6- ऋषभ पंत (विकेटकीपर)

7- रविचंद्रन अश्विन

8- इशांत शर्मा

9- जसप्रीत बुमराह

10- मोहम्मद शमी

11- मोहम्मद सिराज

Divyanshu Rao

Divyanshu Rao

Next Story