IND vs SA 2nd Test: दूसरे टेस्ट मैच से बाहर विराट कोहली, केएल राहुल को सौंपी गई कप्तानी

IND vs SA 2nd Test: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में विराट कोहली मैच से बाहर हो गए हैं।

Chitra Singh
Newstrack Chitra SinghPublished By Network
Published on: 3 Jan 2022 8:22 AM GMT (Updated on: 3 Jan 2022 8:40 AM GMT)
IND vs SA 2nd Test: दूसरे टेस्ट मैच से बाहर विराट कोहली, केएल राहुल को सौंपी गई कप्तानी
X

IND vs SA 2nd Test: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका का आज दूसरे टेस्ट मैच का पहला दिन (India vs South Africa 2nd test day 1) है। टेस्ट मैच के पहले दिन ही भारतीय टीम को झटका लगा है। टॉस से ठीक पहले विराट कोहली (Virat Kohli Injured) के चोटिल होने की खबर सामने आई। बताया जा रहा है कि पीठ में खिंचाव होने के कारण कोहली जोहानसबर्ग टेस्ट मैच (Johannesburg Test Match) से बाहर हो गए हैं। कोहली की जगह केएल राहुल (KL Rahul) को टीम की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं।

दूसरे टेस्ट में केएल राहुल जहां भारतीय टीम का नेतृत्व कर रहे हैं, वहीं जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इस मैच में भारत के उपकप्तान की भूमिका निभा रहे हैं। टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) ने कोहली की जगह ली है, वहीं डुआने ओलिवियर (Duanne Olivie) ने वियान मुल्डर (Wiaan Mulder) की और काइल वेरेन (Kyle Verreynne) ने क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) की जगह ली।

उधर केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम की ओर से पहले केएल राहुल और मयंक अग्रवाल (kl rahul and mayank agarwal ) मैदान में उतरे हैं।बता दें कि पिछले मैच में दोनों खिलाड़ियों ने कमाल की साझेदारी (kl rahul and mayank agarwal partnership) खेली और भारत को 117 रन दिलाने में सफलता हासिल की। उम्मीद जताया जा रहा है कि दोनों खिलाड़ी एक बार फिर अपना कमाल दिखाएंगे और टीम को बड़ा स्कोर दिलाने में मदद करेंगे।

भारत की प्लेइंग इलेवन (India Playing-11)

केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (डब्ल्यूके), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह (वीसी), मोहम्मद सिराज।

Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story