×

IND VS SA 3rd ODI Highlights: रोमांचक वनडे मैच में भारत की 4 रनों से हार, दीपक चहर की अर्धशतकीय पारी काम नहीं आई

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए केपटाउन वनडे मैच दीपक चहर ने 54 रनों की शानदार पारी खेली।

Divyanshu Rao
Written By Divyanshu Rao
Published on: 23 Jan 2022 10:26 PM IST (Updated on: 23 Jan 2022 11:03 PM IST)
IND VS SA 3rd ODI Highlights: रोमांचक वनडे मैच में भारत की 4 रनों से हार, दीपक चहर की अर्धशतकीय पारी काम नहीं आई
X

IND VS SA 3rd ODI Highlights: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीजा का आखिरी वनडे मैच केपटाउन में खेला जा रहा है। दक्षिण अफ्रीका ने तीन वनडे मैचों की सीरीज में पहले दो वनडे मैचों को जीतक सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली थी। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए केपटाउन वनडे मैच दीपक चहर ने 54 रनों की शानदार पारी खेली। लेकिन दीपक चहर की यह पारी भी काम न आई। और दक्षिण अफ्रीका ने भारत को रोमांचक मैच में 4 रन से हराया।

भारतीय टीम के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के फैसला किया है। जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका टीम ने 49.5 ओवर में 10 विकेट पर 287-10 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत सही नहीं रही। सीरीज का पहला वनडे मैच खेल रहे दीपक चहर ने तीसरे ओवर में ही जानेमन मलान को उनके 1 रन के निजी स्कोर पर आउट करके दक्षिण अफ्रीका को बड़ा झटका दिया। मलान के आउट होने के बाद ही दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बवूमा महज 8 रनों पर केएल राहुल के हाथों रन आउट हो गए और अफ्रीका 34 रनों पर दो विकेट पर गिर चुके थे।

दक्षिण अफ्रीका के 34 रनों पर दो विकेट गिरने के बाद डिकॉक ने पारी को संभालते हुए बेहतरीन 124 रनों की शानदार पारी खेली है। और दक्षिण अफ्रीका 200 के पार पहुंचाया। जिसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज के लगातार विकेट गिरे। जिसके बाद दक्षिण अफ्रीका के मध्य क्रम के बल्लेबाज बर देंदु ने अर्धशतकीय पारी खेलकर दक्षिण अफ्रीका ने 287 रन बनाए हैं।

भारत की ओर से सबसे अधिकर विकेट प्रसिद्ध कृष्णा ने तीन विकेट लिए हैं। प्रसिद्ध कृष्णा ने 9.5 ओवर में 59 रन देकर 3 विकेट लिए। भारत के आज के सबसे सफल गेंदबाज दीपक चहर ने बल्लेबाज के साथ दो विकेट भी चटकाए हैं।

दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। केएल राहुल महज 9 रन बनाकर आउट हो गए। जिसके बाद विराट कोहली और शिखर धवन ने दूसरे विकेट के लिए 98 रनों की साझेदारी। लेकिन विराट कोहली और शिखर धवन के अलावा टीम इंडिया कोई बल्लेबाज अच्छी पारी नहीं खेल पाया।

शिखर धवन ने 73 गेंदों पर 61 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं विराट कोहली 84 गेंदो पर 65 रन बनाकर आउट हुए।

लेकिन विराट कोहली के शिखर धवन के बाद दीपक चहर ने 54 रनों की पारी खेल कर मैच को रोमांचक दौर पर लाए। लेकिन उसके बाद भी टीम इंडिया को 4 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

Divyanshu Rao

Divyanshu Rao

Next Story