IND vs SA 3rd ODI : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पार्ल में होने वाले तीसरे वनडे मैच में जानें कैसा रहेगा मौसम और पिच का मिजाज

IND vs SA 3rd ODI : भारत ने पहले मैच में जीत हासिल की, तो दक्षिण अफ्रीका ने दूसरा मैच जीतकर सीरीज को रोचक बना दिया। पार्ल में दिखेगी सीरीज जीतने की जंग

Kalpesh Kalal
Published on: 20 Dec 2023 6:39 AM GMT (Updated on: 20 Dec 2023 7:05 AM GMT)
IND vs SA
X

IND vs SA (Photo_News Track)

IND vs SA 3rd ODI : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज के बाद अब वनडे सीरीज खत्म होने वाली है। इस 3 मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच गुरुवार को पार्ल में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें सीरीज में 1-1 की बराबरी पर है, ऐसे में तीसरे मैच में दोनों ही टीमें जीत के इरादें से उतरेंगी। भारत जहां सीरीज में फिर से वापसी करने की तरफ देख रही है, तो दक्षिण अफ्रीका जीत के बाद यहां टीम इंडिया को कोई मौका नहीं देना चाहेगी।

IND vs SA 3rd ODI : पार्ल में पिच और मौसम पर होगी नजरें

भारत के दक्षिण अफ्रीका के इस दौरे पर दोनों ही टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर हो रही है। टी20 सीरीज के 1-1 से बराबरी पर खत्म होने के बाद अब वनडे सीरीज के पहले मैच में भारत ने 8 विकेट से जीत हासिल की थी, तो वहीं दक्षिण अफ्रीका ने दूसरा मैच 8 विकेट से जीतकर बदला चुकता कर दिया। अब तीसरा और अंतिम वनडे मैच दोनों ही टीमों के लिए करो या मरो वाला होगा। ऐसे में यहां रोमांच नजर आने वाला है। लेकिन साथ ही यहां पार्ल में पिच और मौसम पर भी नजरें होंगी। तो चलिए इस मैच में आपको बताने जा रहे हैं कैसा होगा मौसम और पिच का हाल.... डालते हैं एक नजर

बौलेंड पार्क में गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों को मदद करती है पिच

दक्षिण अफ्रीका के पार्ल शहर में बौलेंड पार्क स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें सीरीज के तीसरे और अंतिम वनडे मैच में आमने-सामने होंगी। इस मैच में दोनों ही टीमें जीत के इरादें से मैदान में उतरने वाली हैं। लेकिन यहां की पिच की कंडिशन को जानना भी जरूरी है। बौलेंड पार्क स्टेडियम के पिच की बात करें तो ये पिच तेज गेंदबाजों को जबरदस्त मूवमेंट प्रदान करता है। तेज गेंदबाजी के साथ ही इस पिच पर बल्लेबाजों के लिए भी काफी मदद है। गेंद और बल्ले से एक अच्छी टक्कर देखने को मिल सकती है। पार्ल के बौलेंड पार्क में अब तक कुल 20 इंटरनेशनल वनडे मैच खेले गए हैं। जिसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 9 मैच जीते हैं, तो बाद में बैटिंग करने वाली टीम 10 मैच जीतने में कामयाब रही है। यानी कहा जा सकता है कि यहां पर टॉस का फैक्टर ज्यादा असर नहीं करने वाला है।

पार्ल में नहीं है बारिश की आशंका, मैच बिना खलल के होगा

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही इस दौरे की दोनों ही सीरीज में अब तक बारिश की आशंका ने फैंस को परेशान किया है। वैसे एक ही टी20 मैच बारिश से धुला है, लेकिन दोनों ही टीमें यहां पर अब तीन मैचों की वनडे सीरीज का अंतिम मैच पार्ल में खेलेगी, जहां सीरीज निर्णायक होगी। ऐसे में मौसम पर जरूर नजरें रहने वाली हैं। पार्क के मौसम की बात करें तो यहां आसमान पूरी तरह से साफ दिख रहा है। जहां बादल का कोई कतरा नहीं दिखेगा। मैच में अच्छी सी धूप रहेगी और बिना किसी खलल के मैद पूरा होने की पूरी संभावना है।पार्ल में गुरुवार को तापमान की बात करें तो यहां पर अधिकतम 34 डिग्री सेल्शियस तक तापमान रहेगा, तो न्यूनतम 19 डिग्री सेल्शियस होगा। बारिश की आशंका है, ऐसे में फैंस को निराशा हाथ लग सकती है।

Kalpesh Kalal

Kalpesh Kalal

क्रिकेट कंटेंट क्रिएटर

जुनून की हद तक क्रिकेट से लगाव।वीरेंद्र सहवाग प्रिय क्रिकेटर।बारह साल की उम्र से क्रिकेट पर लिखना पढ़ना शुरू। 2011 में खेल पत्रकारिता की पारी शुरू।बीते करीब 5 साल से क्रिकेट कंटेंट राइटर ।

Next Story