×

IND VS SA 3rd Test Highlights: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में चला कोहली का बल्ला, विराट ने जड़ा शानदार अर्धशतक

टीम इंडिया पहली पारी में शुरुआती झटके लगे। जिसके बाद विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा ने टीम इंडिया की पारी को संभाला।

Divyanshu Rao
Written By Divyanshu RaoNewstrack Network
Published on: 11 Jan 2022 10:23 PM IST
IND VS SA 3rd Test
X

विराच कोहली की तस्वीर (फोटो:ट्विटर)

IND VS SA 3rd Test Highlights: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज (IND VS SA Test Series 2021-22) खेली जा रही है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच केपटाउन में खेला जा रहा है। तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम की पहली पारी 223 रनों पर ऑलआउट हो गई है। साल 2022 का पहला इंटरनेशनल मैच खेल रहे भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शानदार शुरुआत की। विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और निर्णायक टेस्ट मैच में बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली है।

टीम इंडिया पहली पारी में शुरुआती झटके लगे। जिसके बाद विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा ने टीम इंडिया की पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने मिल तीसरे विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी की। लेकिन 62 रनों की साझेदारी के बाद चेतेश्वर पुजार को 43 रनों पर मार्को जानसेन ने कॉट वेरेन के हाथों कैच कराकर आउट कर दिया।

कोहली ने भारत की पारी को संभाला

जिसके बाद भारतीय टीम के कप्तान ने नीचले क्रम के बल्लेबाजी के साथ मिलकर भारतीय पारी को संभाला और टीम इंडिया के स्कोर को 150 रनों के पार पहुंचाया। कप्तान विराट कोहली ने चौथे नबंर पर शानदार बल्लेबाजी करते हुए 79 रन बनाए हैं। विराट कोहली ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए 201 गेंदों पर 79 रन बनाए हैं। इस दौरान विराट कोहली ने 12 चौके और एक छक्का लगाया।

विराट कोहली की तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

विराट कोहली ने बेहतरीन अर्धशतकीय लगाते हुए साल 2022 का पहला अर्धशतक जड़ा है। विराट कोहली के फैंस उम्मीद करेंगे कोहली दूसरी पारी में शतक लगाकर टीम इंडिया की मजूबती प्रदान करें।

दक्षिण अफ्रीका को लगा पहला झटका

तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में टीम इंडिया के 223 रनों पर ऑलआउट होने के बाद भारतीय गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका टीम के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की है। जसप्रीत बुमराह ने तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन चार ओवर में बिना रन दिए साउथ अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर को आउट किया। तीसरे टेस्ट मैचा का पहले दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका ने एक विकेट पर 17-1 रन बनाए हैं।

Divyanshu Rao

Divyanshu Rao

Next Story