TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

IND VS SA 3rd Test: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरा टेस्ट केपटाउन में खेला जाएगा, जानें कैसी है पिच रिपोर्ट

केपटाउन के न्यूलैंड्स ग्राउंड में की पिच तेज गेंदबाजों के लिए अधिक मददगार मानी जाती है। केपटाउन के न्यूलैंड्स ग्राउंड का विकेट तेज विकेट में से एक है।

Divyanshu Rao
Written By Divyanshu RaoNewstrack Network
Published on: 9 Jan 2022 3:17 PM IST
IND VS SA 3rd Test
X

भारतीय कप्तान विराट कोहली और डीन एलगर की तस्वीर (फोटो:न्यूज़ट्रैक)

IND VS SA 3rd Test: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के साथ 11 जनवरी के केपटाउन में तीसरा और निर्णायक टेस्ट मैच खेला जाएगा। तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में दक्षिण अफ्रीका और भारतीय टीम ने एक एक टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। आज आपको Newstrack.Com बताएगा कि तीसरे टेस्ट मैच कैसी है केपटाउन की पिच...

केपटाउन के न्यूलैंड्स ग्राउंड में की पिच तेज गेंदबाजों के लिए अधिक मददगार मानी जाती है। केपटाउन के न्यूलैंड्स ग्राउंड का विकेट तेज विकेट में से एक है।

केपटाउन की पिच रिपोर्ट

न्यूलैंड्स ग्राउंड पर भारत और दक्षिण अफ्रीका बीच अबतक पाचं में टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें भारतीय टीम ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया। भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ न्यूलैंड्स ग्राउंड पर पांच मैचों में एक भी टेस्ट मैच में जीत नहीं सकी है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए पांच टेस्ट मैचों में भारत को तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है, तो वहीं भारतीय टीम इस मैदान पर दो टेस्ट मैच ड्रा कराने में कामयाब रही है।

केपटाउन के इस रिकॉर्ड के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली और टीम इंडिया के टीम मैनेंमेट के लिए तीसरा और निर्णायक टेस्ट मैच जीतना बेहद चुनौती पूर्ण हो सकता है। भारतीय टीम केपटाउन में टेस्ट मैच और सीरीज जीतकर एक ऐतिहासिक जीत दर्ज करने की कोशिश करेगी।

कोहली साल की शुरुआत शतक के साथ करना चाहेंगे

भारतीय टीम कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच जीतकर तीन दशक बाद इतिहास रचना चाहेंगे। विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ साल 2022 का पहला इंटरनेशनल मैच खेलते हुए तीन साल के शतक के सुखे का खत्म करना चाहेंगे।

कप्तान विराट कोहली (फोटो:सोशल मीडिया)

कप्तान विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेसट् मैच में अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरेंगे। भारतीय कप्तान विराट कोहली मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए नीचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ मिलकर अच्छी साझेदारी करने की कोशिश करेंगे।

विराट कोहली के लिए पिछला दो साल टेस्ट क्रिकेट के लिए बेहद खराब रहा है। विराट कोहली ने पिछले साल 11 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें कोहली के बल्ले से 28.21 की मामूली औसत से 536 रन निकले है। विराट कोहली ने इन 11 टेस्ट मैचों में चार बार अर्धशतकीय पारियां खेली हैं लेकिन एक बार भी अर्धशतक को शतक में तब्दील नहीं कर पाए हैं। क्रिकेट जानकारों के माने तो विराट कोहली ने पिछला दो साल में अपनी प्रतिभा अनुसार प्रदर्शन नहीं किया है।



\
Divyanshu Rao

Divyanshu Rao

Next Story