×

IND vs SA 4th T20 Pitch Report: गेंदबाज या बल्लेबाज किसे मिलेगा फायदा, पिच रिपोर्ट

IND vs SA 4th T20 Pitch Report: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 4 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का आखिरी मैच जोहानिसबर्ग में खेला जाएगा।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 15 Nov 2024 7:47 AM IST
IND vs SA 4th T20, IND vs SA, T20 Match, Sports, Cricket
X

IND vs SA 4th T20, IND vs SA, T20 Match, Sports, Cricket

IND vs SA 4th T20 Pitch Report: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 4 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का आखिरी मैच जोहानिसबर्ग में खेला जाएगा। इस मैच में अगर भारत जीत को जीत मिलती है तो टीम इंडिया जीत के साथ इस सीरीज 3-1 से अपने नाम कर लेगा। वहीं साउथ अफ्रीका टीम की नजर जीत पर होगी। ऐसे में आइए जानते हैं किसका पलड़ा रहेगा भारी और पिच रिपोर्ट:

जानें कैसा है पिच रिपोर्ट

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 इंटरनेशनल सीरीज का आखिरी मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8:30 पर जोहानिसबर्ग के मशहूर वांडरर्स स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज में भारत सीरीज में 2-1 से आगे है। इस मैदान पर कुल 26 मुकाबले खेले गए हैं। जिसके अनुसार पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 13 और बॉलिंग करने वाली टीम ने भी 13 मैच जीते हैं। जिसका मतलब है टॉस बहुत अहम नहीं रहता है, लेकिन पहले बैटिंग करने वाली टीम का औसत स्कोर 171 रन है और दूसरी पारी का औसत स्कोर घटकर 145 रन है। इस मैदान पर हाईएस्ट स्कोर 260 रन का हैं, जो श्रीलंका ने केन्या के खिलाफ बनाए थे। इस मैदान पर सबसे लोएस्ट स्कोर 83 रन बांग्लादेश के नाम है।


वांडरर्स स्टेडियम की पिच की तो पिछले मैच की तरह यहां भी बल्लेबाजों के लिए पहली पारी में बैटिंग करना आसान होगा। हालांकि, तेज गेंदबाजों को यहां बहुत फायदा मिलेगा। पेस और बाउंस गजब कमाल का होता है तो लंबे कद के साउथ अफ्रीकी पेसरों के पास भारत के लिए मुश्किल खड़ी करने का मौका मिलने वाला है।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार विशक, आवेश खान, यश दयाल।

टीम इंडिया के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका टीम

एडेन मार्कराम (कप्तान), डेविड मिलर, केशव महाराज, ओटनील बार्टमैन, जेराल्ड कोएत्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, पैट्रिक क्रूगर, मिहलाली मपोंगवाना, नकाबा पीटर, रयान रिकेल्टन, एंडिले सिमलेन, लूथो सिपाम्ला, ट्रिस्टन स्टब्स।




Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story