TRENDING TAGS :
IND vs SA: केवल 4 सेशन में ही खत्म हुआ कैपटाउन टेस्ट, भारत को 7 विकेट से मिली एतिहासिक जीत
Team India IND vs SA: रोहित शर्मा की अगवाई में टीम इंडिया ने इस मैच को 7 विकेट से अपने नाम कर लिया है और मैच जीत कर भारत ने सीरीज भी 1-1 से बराबरी पर समाप्त कर दी है
Team India IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) की टीमों के बीच खेले जा रहे केपटाउन टेस्ट मैच का आज अंत हो चुका है। वैसे यह मैच 3 जनवरी 2024 से शुरू हुआ और 4 जनवरी 2024 को खत्म भी हो गया है। मैच में केवल 04 सेशन ही पूरी तरीके से खेले गए, 5वें सेशन तक मुकाबला ही समाप्त हो गया है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगवाई में टीम इंडिया ने इस मैच को 7 विकेट से अपने नाम कर लिया है और मैच जीत कर भारत ने सीरीज भी 1-1 से बराबरी पर समाप्त कर दी है।
टीम इंडिया ने जीता कैपटाउन टेस्ट
आपको बताते चलें कि साउथ अफ्रीका की धरती पर भारतीय टीम कभी भी कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है। इस बार भी भारत सीरीज जीतने में असफल रही। क्योंकि सेंचुरियन में खेले गए, पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया को एक पारी और 32 रन से हार का सामना करना पड़ा था। जिसका बदला शायद भारतीय खिलाड़ियों ने केपटाउन में खेले गए टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका से ले लिया है।
मैच में भारतीय गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों को पूरी तरीके से बेइज्जत करके छोड़ दिया। पहली पारी में जहां मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट लिए तो वहीं दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह ने भी 6 विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका की वर्ल्ड क्लास बल्लेबाजी को पैरों में गिरा दिया। हालांकि इस मैच में बल्लेबाजों का किरदार उतना ज्यादा नहीं रहा।
गौरतलब है कि मुकाबले की पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका की टीम 55 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। इसके बाद भारतीय टीम 153 रन पर सिमट कर रह गई। हालांकि दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में काफी संघर्ष किया। लेकिन, 176 के स्कोर तक की टीम अपने सभी विकेट गवां बैठी। यहां से भारत को केवल 79 रनों का टारगेट मिला। जिसे भारत ने 03 विकेट खोकर 80 रन बनाकर पूरा कर लिया और मैच में 7 विकेट से शानदार जीत भी दर्ज की। रोहित शर्मा 17 रन तथा श्रेयस अय्यर 04 रन बनाकर नाबाद लौटे।