×

IND vs SA: सेंचुरियन में होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए गौतम गंभीर ने चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग-11, इन दो नामों पर हुए कन्फ्यूज़

IND vs SA: रोहित शर्मा की अगुवायी में भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में नजरें होंगी। भारत के पूर्व दिग्गज गौतम गंभीर ने बतायी भारत की कैसी हो सकती है प्लेइंग-11

Kalpesh Kalal
Published on: 25 Dec 2023 11:35 AM IST (Updated on: 25 Dec 2023 11:36 AM IST)
Team India
X

IND vs SA (Source_Social Media)

IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब टेस्ट की रियल फाईट होने वाली है। दोनों ही टीमों के बीच 26 दिसंबर से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच होने जा रहा है। इस मैच के लिए दोनों ही टीमें तैयार हैं। बॉक्सिंग डे के दिन सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट पार्क में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। जिसमें टीम इंडिया की प्लेइंग-11 को लेकर काफी बातें की जा रही हैं। जिसमें विकेटकीपर से लेकर एक स्पिन गेंदबाज को चुनने में टीम मैनेजमेंट को माथा पच्ची करनी पड़ सकती है।

गौतम गंभीर ने चुनी टीम इंडिया की पहले मैच की प्लेइंग-11

इसी बीच भारत के पूर्व महान सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने भारत की प्लेइंग-11 को साझा किया है। गौतम गंभीर ने पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग-11 बतायी, जिसमें उन्होंने साफ किया है कि कौन 11 खिलाड़ी इसमें जगह ले सकते हैं इसमें गंभीर 2 नामों को लेकर काफी कन्फ्यूज़ दिखे। तो चलिए गंभीर द्वारा चयन की गई टीम पर डालते हैं एक नजर

गंभीर ने रोहित-यशस्वी को बताया ओपनर, तो नंबर-3 पर गिल का नाम

भारतीय टीम की प्लेइंग-11 को लेकर पूर्व दिग्गज बल्लेबाज गौतम गंभीर ने अपनी बात रखी। इसमें उन्होंने भारत की सेंचुरियन टेस्ट मैच की बेस्ट इलेवन का खुलासा करते हुए बताया कि कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल पारी की शुरुआत करें। इन दोनों ही खिलाड़ियों के बाद नंबर-3 के लिए चेतेश्वर पुजारा जैसे दिग्गज की जगह पर युवा बल्लेबाज शुभमन गिल का नाम लिया। जो पिछले काफी वक्त से टीम इंडिया के लिए सबसे प्रमुख बल्लेबाज के तौर पर खेल रहे हैं।

विराट को नंबर-4 पर रखा, तो वहीं अय्यर-राहुल को 5वें और छठे नंबर पर

गौतम गंभीर ने पहले टेस्ट मैच के लिए इसके बाद नंबर-4 पर दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का नाम बताया। कोहली भारत के लिए टेस्ट में लंबे समय से इसी पोजिशन पर खेलते आ रहे हैं। विराट कोहली के नंबर-4 के बाद इन्होंने पांचवें नंबर के लिए श्रेयस अय्यर का नाम लिया। अय्यर भारत के उभरते सुपरस्टार बल्लेबाज हैं, जो पिछले कुछ समय से टीम में अपनी जगह को स्थापित करते हुए नजर आ रहे हैं। उनके बाद नंबर-6 पर स्टार बल्लेबाज केएल राहुल का नाम लिया। गंभीर ने इस पहले मैच में राहुल को ही बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज चुना है। केएल राहुल के होने से केएस भरत की जगह मुश्किल मानी है।

जडेजा-अश्विन को लेकर नहीं चुन सके एक नाम

गौतम गंभीर ने यहां तक तो टीम को आसानी से चुन लिया, लेकिन इसके बाद उन्हें कुछ माथा पच्ची करनी पड़ी, जहां वो 2 खिलाड़ी रवीन्द्र जडेजा और आर अश्विन को लेकर काफी कन्फ्यूज़ नजर आए। उनके अनुसार इस मैच में इन दोनों ही दिग्गज स्पिन गेंदबाजों में से किसी को भी मौका मिल सकता है। इसके बाद दिल्ली के इस पूर्व खिलाड़ी ने शार्दुल ठाकुर को चौथे तेज गेंदबाज के लिए चुना है, जो बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। गंभीर ने 3 प्रमुख तेज गेंदबाजों के रूप में बहुत ही आसानी से जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा का नाम लिया। उन्हें लगता है कि कृष्णा ज्यादा बेहतर साबित हो सकते हैं। इस तरह से गंभीर ने भारत की पहले टेस्ट मैच के लिए प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11 का चयन किया।

इस तरह से है गौतम गंभीर के द्वारा चुनी गई प्लेइंग-11

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल(विकेटकीपर), आर अश्विन/ रवीन्द्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, प्रसाद कृष्णा, मोहम्मद सिराज

2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत का स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिरज, मोहम्मद सिरज, प्रसिद्धि कृष्णा, अभिमन्यु ईश्वरन

Kalpesh Kalal

Kalpesh Kalal

क्रिकेट कंटेंट क्रिएटर

जुनून की हद तक क्रिकेट से लगाव।वीरेंद्र सहवाग प्रिय क्रिकेटर।बारह साल की उम्र से क्रिकेट पर लिखना पढ़ना शुरू। 2011 में खेल पत्रकारिता की पारी शुरू।बीते करीब 5 साल से क्रिकेट कंटेंट राइटर ।

Next Story