TRENDING TAGS :
IND vs SA ICC World Cup 2023: रोहित शर्मा इस खिलाड़ी पर मेहरबान, कहा- अगर वो नहीं करेगा प्रदर्शन, तो भी होगा मेरी टीम का हिस्सा
IND vs SA ICC World Cup 2023: कोलकाता में भारत को दक्षिण अफ्रीका पर मिली जीत के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा काफी खुश हैं, उन्होंने कईं खिलाड़ियों की तारीफ के बांधे पुल।
IND vs SA ICC World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया विजय रथ पर सवार है। इस वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा की अगुवायी में भारतीय क्रिकेट टीम एक के बाद एक लगातार 8वीं जीत दर्ज कर चुके हैं। रविवार को कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान में खेले गए मैच में दक्षिण अफ्रीका की फॉर्म में चल रही टीम को भारत ने 243 रन के अंतर से हराकर अपनी लगातार 8वीं जीत हासिल की। इस मैच में टीम इंडिया के लिए कईं मैच विनर खिलाड़ी रहे।
दक्षिण अफ्रीका पर जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा हुए गदगद
भारत ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली के शानदार शतक के अलावा श्रेयस अय्यर की बेहतरीन पारी के दम पर 326 रनों का स्कोर खड़ा किया, तो इसके बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम को रवीन्द्र जडेजा के बेहतरीन पंजे की बदौलत केवल 27.1 ओवर में 83 रन पर ढ़ेर कर दिया। इस धमाकेदार जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा काफी खुश हैं। जिन्होंने मैच के बाद टीम की जमकर तारीफ की।
रोहित शर्मा ने यहां पर टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को लेकर बड़ी बात कह दी। उन्होंने दो-टूक अंदाज में कह दिया कि अगर श्रेयस अय्यर रन नहीं बनाएंगे तो भी उन्हें टीम से दूर नहीं किया जाएगा। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि, “अगर आप हमारे पिछले तीन मैच देखेंगे तो कहेंगे कि हमारी टीम हालात के मुताबिक खुद को बेहतर ढ़ाला है। इंग्लैंड के खिलाफ हम दबाव में थे, लेकिन अच्छा स्कोर बनाने के बाद बाकी कसर तेज गेंदबाजों ने पूरी कर दी।“
अय्यर अच्छा ना भी खेले, तो भी बने रहेंगे टीम के साथ- रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ने मैच में प्रदर्शन के लिए विराट कोहली की तो तारीफ की ही, साथ ही टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को लेकर बड़ी बात कही है, जिसमें उन्होंने साफ किया कि अय्यर अच्छा प्रदर्शन ना भी करें तो भी उन्हें टीम में बनाए रखेंगे। हिटमैन ने कहा कि, “विराट कोहली हालात के मुताबिक खेलते हैं। हमारे गेंदबाज सही लाइन और लेंग्थ पर गेंदबाजी करते हैं, इसके बाद का काम पिच कर देती है। अगर श्रेयस अय्यर उम्मीद के मुताबिक नहीं खेल पाएंगे, तो भी मैं उन्हें खेलते देखना चाहूंगा। हमें इस खिलाड़ी पर यकीन रखना होगा। कोई खिलाड़ी हर दिन अच्छा नहीं खेल सकता है।“
मोहम्मद शमी, गिल और जडेजा के भी फैन हुए कप्तान रोहित शर्मा
इसके बाद कैप्टन रोहित ने आगे कहा कि, “मोहम्मद शमी वापसी के बाद जिस तरह की गेंदबाजी कर रहे हैं, वह उनकी मानसिकता को दिखाता है। वहीं, पिछले लंबे वक्त से शुभमन गिल के साथ बल्लेबाजी कर रहा हूं। हमारी रणनीति कुछ नहीं होती है, हम महज ओवर टू ओवर और हालात के मुताबिक खेलने की कोशिश करते हैं। रवीन्द्र लगातार लगातार तीनों फॉर्मेट खेल रहे हैं, इस खिलाड़ी ने हमारे लिए शानदार काम किया है। आज हमने देखा कि जडेजा हमारे लिए कितने अहम हैं। आखिरी ओवरों में उन्होंने रन बनाए, फिर गेंदबाजी में 5 खिलाड़ियों को आउट किया। जडेजा बखूबी जानते हैं कि उनका रोल क्या है। आगामी दिनों में कुछ बड़े मुकाबले होने हैं। इसके लिए हम कुछ बदलना नहीं चाहते हैं।“