×

IND VS SA Rohit Sharma: वनडे टीम का चयन कुछ दिनों के लिए टाला गया, अब ये खिलाड़ी बन सकता है कप्तान!

IND VS SA Rohit Sharma: जानकारी के मुताबिक दिसंबर के आखिरी सप्ताह भारतीय सेलेक्टर्स टीम इंडिया (Team India) की वनडे टीम का एलान करने वाले थे। लेकिन कप्तान रोहित शर्मा की फिटनेस की लेकर संशय बना हुआ है।

Divyanshu Rao
Written By Divyanshu RaoNewstrack Network
Published on: 28 Dec 2021 5:07 PM IST
IND VS SA ODI Series 2022
X

रोहित शर्मा और क्विंटन डी कॉक की तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

IND VS SA Rohit Sharma: भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है। टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज और तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृखंला खेलेगी। भारतीय सेलेक्टर्स ने वनडे सीरीज (ndia vs south africa odi series 2022) के लिए खिलाड़ियों के चयन को कुछ दिनों के लिए पोस्टपॉन्ड कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक दिसंबर के आखिरी सप्ताह भारतीय सेलेक्टर्स टीम इंडिया (Team India) की वनडे टीम का एलान करने वाले थे। लेकिन कप्तान रोहित शर्मा की फिटनेस की लेकर संशय बना हुआ है। जिसके बाद सेलेक्टर्स ने वनडे टीम के एलान को कुछ दिनों के लिए टाल दिया गया।

जानकारी के मुताबिक रोहित शर्मा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज तक पूरी तरह से फिट नहीं होते हैं तो सेलेक्टर्स उपकप्तान केएल राहुल को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में कप्तान नियुक्त कर सकते हैं।

आपको बता दें टेस्ट सीरीज के एलान के साथ ही सेलेक्टर्स ने रोहित शर्मा को वनडे टीम का नियमित कप्तान बनाया गया था। रोहित शर्मा के चोटिल होने के बाद केएल राहुल दक्षिण अफ्रीका सीरीज पर कप्तान बन सकते हैं।

रोहित शर्मा की तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

वनडे सीरीज शुरू होने में करीब तीन हफ्ते का समय

बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज शुरु होने में अभी करीब 21 दिनों से अधिक का समय है। भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के साथ अपना पहला वनडे इंटरनेशनल मैच 19 जनवरी को खेलेगी। तबतक अगर रोहित शर्मा फिट हो जाते हैं तो सेलेक्टर्स रोहित शर्मा को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे टीम में शामिल कर सकते हैं।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 19 जनवरी से होगी। दूसरा वनडे इंटरनेशनल मैच 21 जनवरी को भारत दक्षिण अफ्रीका के साथ खेलेगा। वहीं आखिरी वनडे इंटरनेशनल मैच 23 जनवरी को भारत दक्षिण अफ्रीका के साथ खेलेगा।

बता दें कि रोहित शर्मा दक्षिण अफ्रीका दौरे पर पहले प्रैक्टिश सेशन ने दौरान मुंबई में चोटिल हो गए थे। जिसके बाद रोहित शर्मा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से टीम इंडिया से बाहर हो गए थे।

Divyanshu Rao

Divyanshu Rao

Next Story