×

Shubman Gill: शुभमन गिल के 90 मीटर लंबे छक्के को देखते रह गए विराट कोहली, वीडियो होने लगा वायरल

IND vs SA Shubman Gill: शुभमन गिल द्वारा लगाए गए शानदार शॉट के बाद विराट कोहली हक्के-बक्के रह गए और वह अपनी नजर हवा में लहराती हुई बॉल से हटा भी नहीं पाए

Sachin Hari Legha
Published on: 5 Nov 2023 5:03 PM IST
Shubman Gill Six
X

Shubman Gill Six (photo. Social Media)

IND vs SA Shubman Gill: कोलकाता के ईडन गार्डन इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) की टीमों के बीच वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का सबसे अहम मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच को यदि भारतीय टीम अपने नाम कर लेती है, तो वह वर्ल्ड कप में लगातार आठ मैच जीतने वाली टीम बन जाएगी। मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीत के पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और टीम की स्थिति भी काफी हद तक ठीक चल रही है।

पहले बल्लेबाजी करने उतरे भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाजों ने मिलकर टीम को ताबड़तोड़ शुरुआती दी और पहले 6 ओवर के अंदर-अंदर ही 60 रनों का आंकड़ा भी पार कर लिया। हालांकि इस दौरान रोहित शर्मा 24 गेंद में 40 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन उनके साथ में आए शुभमन गिल (Shubman Gill) इसके बाद भी अपने पैर जमा कर क्रीज पर डटे हुए थे। उन्होंने भी कई बड़े शॉट खेले। हालांकि वह भी अपना विकेट नहीं बचा पाए।

गिल ने ठोका 90 मीटर लंबा छक्का

आपको बताते चलें कि रोहित शर्मा का आउट होने के बाद बर्थडे बॉय विराट कोहली क्रीज पर आए और शुभमन गिल (Shubman Gill) के साथ मिलकर भारतीय टीम के लिए एक बार फिर से बड़ी साझेदारी करने का प्रयास किया। इस दौरान गिल ने दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज मार्को जेनसन के एक आतिशी छक्का जड़ा। उन्होंने यह शॉट कदमों का इस्तेमाल करते हुए पूरी ताकत से स्टेड में खेल दिया था।

उनका यह छक्का काफी ज्यादा ऊंचा और तकरीबन 90 मीटर लंबा भी था। इस छक्के का वीडियो भी आईसीसी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि शुभमन गिल (Shubman Gill) द्वारा लगाए गए शानदार शॉट के बाद विराट कोहली हक्के-बक्के रह गए और वह अपनी नजर हवा में लहराती हुई बॉल से हटा भी नहीं पाए। इसके बाद उन्होंने गिल के पास आकर इस छक्के के लिए तारीफ भी की।

सस्ते में आउट हुए शुभमन गिल

गौरतलब है कि रोहित शर्मा के आउट होने के बाद शुभमन गिल (Shubman Gill) विराट कोहली के साथ ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं रख सके। वे 11वें ओवर की तीसरी बॉल पर स्पिनर केशव महाराज की गेंद पर चकमा खा गए और सीधे क्लीन बोल्ड हो गए, उन्होंने इस पारी में 24 गेंद का सामना करते हुए कुल 23 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से चार चौके और एक शानदार छक्का भी देखने को मिला। शुभमन गिल के आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर और विराट कोहली ने मिलकर भारतीय टीम की पारी को संभाला और 200 रनों के पार भी लेकर गए।



Sachin Hari Legha

Sachin Hari Legha

Sports Editor

सचिन हरि लेघा। न्यूज़ ट्रैक में स्पोर्ट्स एडिटर पद की ज़िम्मेदारी। स्पोर्ट्स में क्रिकेट पर दक्षता। राजनीति व मनोरंजन से जुड़ी खबरों पर भी सम्पूर्ण दृष्टि।

Next Story