TRENDING TAGS :
IND vs SA: पहला टी-20 मैच बारिश से धुलने के बाद सुनील गावस्कर हैं दक्षिण अफ्रीका बोर्ड से खफा, इस बात की कमी पर बिफरे गावस्कर
IND vs SA: डरबन में रविवार को हुई बारिश से भारत-दक्षिण अफ्रीका पहला टी-20 मैच में टॉस भी नहीं किया जा सका।
IND vs SA: भारत के दक्षिण अफ्रीका के दौरे की शुरुआत बारिश की वजह से रद्द मैच के साथ हुई। डरबन में 10 दिसंबर को खेले जाने वाले पहले टी-20 मैच में इन्द्र देवता ने टॉस जा भी मौका नहीं दिया और दोनों ही टीमों के साथ ही फैंस को भी निराश होना पड़ा। पहला टी-20 मैच बारिश से धुलने के बाद अब दोनों ही टीमें मंगलवार को इस 3 मैचों की टी-20 सीरीज के दूसरे मैच में खेलने के लिए उतरेंगी, जिसे लेकर हर किसी को इंतजार है।
डरबन मैच धुलने पर सुनील गावस्कर हुए दक्षिण अफ्रीका बोर्ड से खफा
डरबन के किंग्समीड क्रिकेट स्टेडियम में बारिश से मैच धुलने के बाद दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड निशानें पर आ गया है। जहां रविवार को इस मैच के रद्द होने के बाद भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड पर बुरी तरह से बिफर गए हैं। सुनील गावस्कर यहां पर बारिश से मैच नहीं हो पाने से खफा नहीं हैं बल्कि वो इस बात से खफा हैं कि डरबन में इतनी बारिश के बावजूद भी मैदान को पूरी तरह से कवर नहीं किया जा सका।
डरबन में मैदान को नहीं किया जा सका पूरी तरह से कवर
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच डरबन में खेले गए इस मैच में बारिश की वजह से खेल तो नहीं हो सका, लेकिन जिस तरह से ग्राउंड को कवर्स से ढका गया था, वो गावस्कर को सही नहीं लगा। क्योंकि ग्राउंड में बहुत ही कम कवर्स देखने को मिले। यहां बारिश थमने के बाद मैच कराया जा सकता था, लेकिन कवर नहीं किए जाने के कारण मैदान गिला ही रहा और इससे दक्षिण अफ्रीका बोर्ड सवालों के घेरे में आ गया।
बोर्ड के पास इतना पैसा तो जरूर कि खरीद सके कवर्स- गावस्कर
भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने स्पोर्ट्स तक के साथ खास बातचीत में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की और कहा कि, "सभी क्रिकेट बोर्ड को काफी पैसा मिलता है। अगर वो ये कहते हैं कि पैसा नहीं मिलता है, तो वो झूठ बोल रहे हैं। भले ही उनके पास बीसीसीआई जितना पैसा न हो, लेकिन हर बोर्ड के पास इतना पैसा तो ज़रूर होता है कि वो पूरा मैदान ढकने के लिए कवर्स खरीद सकें।“
भारत के ईडन गार्डन में नहीं होती ऐसी लापरवाही- सुनील गावस्कर
इसके बाद सुनील गावस्कर ने अपने भारत के कोलकाता में स्थित सबसे ऐतिहासिक मैदान ईडन गार्डन की इस मामले में जमकर तारीफ करते हुए कहा कि, "मुझे याद है कि ईडन गार्डन में एक टेस्ट मैच था, जिसमें खेल शुरू होने से पहले कुछ दिक्कत थी और अगले मैच में ईडन गार्डन पूरा ढका हुआ था। आप इस तरह की पहल करना चाहते हैं। उस वक़्त सौरव गांगुली इनचार्ज थे और उन्होंने इस बात पर ध्यान दिया कि कोई मैदान पर उंगली न खड़ी कर सके।“