TRENDING TAGS :
IND vs SA T20: भारत और अफ्रीका के बीच चौथा मैच कल, इन खिलाड़ियो की फॉर्म टीम के लिए बनी चिंता
IND vs SA T20 Series : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच टी 20 मैच की सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जाना है। जो मैच दोनों ही टीम के लिए जीत जरूरी है।
IND vs SA T20 Series: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच टी 20 मैच की सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जाना है। जो मैच दोनों ही टीम के लिए जीत जरूरी है। क्योंकि अभी सीरीज में अफ्ररीकी टीम 2-1 से आगें है। अगर मैच भारतीय टीम हारी तो सीरीज गवा देगीं, जबकि टीम की नजर सीरीज में बराबरी करने पर होगी, भारतीय टीम कल के मैच में एक बार फिर से पिछले मैच का प्रर्दशन दोहराना चाहेंगी। तो वहीं अफ्रीका की नजर मैच जीत कर सीरीज जीत पर होगी। जिस कारण मैच के रोमांचक होने की भी उम्मीद है।
ऋषभ पंत की फॉर्म चिंता का विषय
वहीं भारतीय टीम के लिए कप्तान ऋषभ पंत, अक्षर पटेल और नए तेज गेंदबाज आवेश खान की फार्म टीम के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। कल के मैच में भारतीय टीम आवेश और अक्षर को प्लेइंग इलेवन से बाहर भी कर सकती है। क्योंकि यह दोनो ही खिलाड़ी टीम से लिए हर मैच में सिरदर्द बने हुए है। वहीं कप्तान ऋषभ पंत भी अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं पर उनको कप्तानी के कारण प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना संभव नहीं है।
अफ्रीका करेगी सीरीज जीतने की कोशिश
दूसरी और अफ्रीका पिछली हार को भुलाकर जीत की राह पर लौटने को बेताब है, सीरीज में टीम 2-1 से आगे चल रही साउथ अफ्रीकी टीम चाहेगी कि सीरीज का फैसला इसी मैच में हो जाएं। जबकि भारतीय टीम की नजरे सीरीज का निर्णय अंतिम मैच में ले जानें की होगी। टीम के स्टार बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक के कलाई की चोट से पूरी तरह उबरने की कोशिश कर रहा हैं। तीसरे मैच में अफ्रीका के स्पिनर तबरेज शम्सी और केशव महाराज काफी महंगे साबित हुए थें। कल के मैच में अपने को सही साबित करना चाहेंगे।