×

IND vs SA T20 : भारत और अफ्रीका के बीच भिड़ंत आज, जानें मैच से जुड़ी कुछ जरूरी रोचक जानकारी

IND vs SA T20 Series : भारत और अफ्रीका के बीच पांच टी 20 मैच की सीरीज का दूसरा मैच आज कटक के बाराबती मैदान पर खेला जाएंगा, इन दोनों टीम के बीच हुए पहले टी-20 मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को सात विकेट से मात दी थीं।

Prashant Dixit
Published on: 12 Jun 2022 3:18 PM IST (Updated on: 12 Jun 2022 5:13 PM IST)
IND vs SA T20 Series Temba Bavuma and Rishabh Pant
X

IND vs SA T20 Series Temba Bavuma and Rishabh Pant (image credit internet)

IND vs SA T20 Series : भारत और अफ्रीका के बीच पांच टी 20 मैच की सीरीज का दूसरा मैच आज कटक के बाराबती मैदान पर खेला जाएंगा, इन दोनों टीम के बीच हुए पहले टी-20 मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को सात विकेट से मात दी थीं। जिस के बाद अफ्रीकी टीम ने इस सीरीज में 5-0 से बढ़त बना ली थीं। आज का यह मैच भारत और अफ्रीका के बीच कांटे का होने की उम्मीद है। क्यों कि जहां भारत इस सीरीज में 0-1 से पीछें है, जो आज का यह मैच जीत कर सीरीज में बराबरी करना चाहेंगी, तो वहीं अफ्रीका मैच में जीत हासिल कर के सीरीज में 2-0 से बढ़त बनाने की कोशिश करेंगी।

भारत और अफ्रीका के बीच अबतक आकंड़े

दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच अभी तक 16 बार टी 20 मैच में भिड़ंत हो चुकी है, जिसमें से भारत ने नौ मैच में जीत हासिल की है, जबकी सात मैच में अफ्रीका को जीत मिली है। इन आकंड़ो को देखने पर भारत का पलड़ा भारी नज़र आ रहा है। पर इस सीरीज के पहले मैच में मिली हार के बाद भारतीय टीम थोड़ा नर्वस जरूर होगी पर आज का मैच जीत कर वापसी करने की पूरी कोशिश करेंगी भारतीय टीम, जिससे की सीरीज में वापसी कर सकें और सीरीज में 1-1 की बराबरी पर आ सकें।

कटक के इसी मैदान पर 2015 का मैच

भारत और अफ्रीका के बीच 2015 में कटक के बारावती स्टेडियम में मैच खेला गया था, जिसमें भारत को हार का सामना करना पड़ा था। उस मैच में टीम की कमान एम एस धोनी के पास थी, जिस में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने अपने सभी विकेट खोकर मात्र 92 रन बना पाएं थें। जबाब में अफ्रीका ने 4 विकेट खोकर मैच को छ विकेट से जीत लिया था। आज टीम की कमान ऋषभ पंत के पास होगी जो वापसी की कोशिश के साथ सीरीज में बराबरी की कोशिश करेंगे।

इनको मिल सकता प्लेइंग इलेवन में मौका

पहले टी 20 में दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया था। जिस मैच में भारत ने 212 रनों का बड़ा लक्ष्य साउथ अफ्रीका की टीम को दिया था, लेकिन कमजोर गेंदबाजी के चलते टीम साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों को रन बनाने से नहीं रोक सकी थी। आज दूसरे मैच में टीम किसी तरह का कोई रिस्क नहीं लेना चाहेगी, व गेंदबाजी में बदलाव कर सकती है। टीम में आईपीएल में धमाल मचाने वाले उमरान मलिक या अर्शदीप सिंह में से किसी एक को शामिल किया जा सकता है।

भारत की प्लेइंग इलेवन - ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), दिनेश कार्तिक, दीपक हुड्डा, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह।

साउथ अफ्रीका प्लेइंग इलेवन - टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रस्सी वान डेर डूसन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी और एनरिक नर्खीया।

Prashant Dixit

Prashant Dixit

Next Story