TRENDING TAGS :
IND vs SA Test Series: "सर्जरी के शुरुआती दिनों में चल नहीं पाता था," मैच के बाद केएल राहुल ने अपने रिकवरी के दिनों को किया याद
IND vs SA Test Series: आईपीएल 2023 के सीजन के दौरान विकेट कीपर बल्लेबाज केएल राहुल बुरी तरह इंजर्ड हो गए थे। जिसके उपरांत उन्हें एक बड़ी सर्जरी से गुजरना पड़ा था। तब वर्ल्ड कप 2023 के लिए मात्र 3 महीने ही शेष थे। रिकवरी का समय उनके लिए बहुत ही मुश्किल रहा था।
IND vs SA Test Series: विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल(KL Rahul) की कप्तानी में भारत ने साउथ अफ्रीका दौरे पर वनडे सीरीज में जीत दर्ज की। इससे पहले 2023 विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व करने का सपना विकट कीपर का खतरे में पड़ गया था। जब आईपीएल 2023 (IPL 2023) सीज़न के दौरान फील्डिंग करते हुए उनकी क्वाड्रिसेप्स मांसपेशी इंजर्ड हो गई थी। टीम में केएल राहुल की जगह को लेकर पहले से ही काफी दबाव था। आईपीएल सीजन में उनका बल्ले से प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी उन्हें टीम से बाहर रखा गया था।
वर्ल्ड कप के लिए वापसी बड़ी चुनौती थी
स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए, केएल राहुल ने बताया कि 2023 विश्व कप(ODI World Cup 2023) के लिए समय पर फिट होना सुनिश्चित करना उनके लिए मानसिक और शारीरिक रूप से एक चुनौती था। उसने कहा: इस पूरे समय के दौरान, मुझे पता था कि वापस आने का दबाव है और यह सब, लेकिन मेरे जीवन में एक ऐसी बुरी घटना घटी कि बाकी सब कुछ ऐसा लगने लगा ठीक है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। बाकी सब कुछ मेरे क्वाड्रिसेप्स को तोड़ने और सर्जरी से गुजरने की तुलना में छोटा लग रहा था।" उन्होंने आगे कहा: "मैं पहले तीन या चार हफ्तों तक चल नहीं सका। मैं वॉकर पर था और फिर धीरे-धीरे उस दौरान खुद को मजबूत करना शुरू किया। मुझे नहीं लगता कि विश्व कप के लिए समय पर ठीक होना संभव था। सर्जन ने भी हमें भी यही बताया। उन्होंने कहा था कि सर्जरी से रिकवरी में पांच महीने लगेंगे।"
रिकवरी के दौरान नकारात्मक विचार से निराश था
केएल राहुल भी समझ गए कि वह सीधे भारत की वर्ल्ड कप टीम में नहीं आ सकते थे। उन्हें शोपीस इवेंट से पहले अपनी फिटनेस और फॉर्म साबित करनी होगी। केएल राहुल ने बताया कि वे इस विचार से निराश थे। लेकिन फिर वो इस विचार को कभी अपने जेहन में नहीं लाए।
केएल राहुल ने बताया कि, "सर्जरी मई में हुई थी, तो इसका मतलब था कि मैं विश्व कप के लिए ठीक समय पर वापस आऊंगा, लेकिन मुझे यह भी पता है कि चीजें कैसे काम करती हैं, है ना? आप सीधे विश्व कप में वापस नहीं आ सकते। टीम चाहती है आपको उससे पहले कुछ और खेल खेलने होंगे, ताकि आत्मविश्वास मिले। उस समय मैं यही कह रहा था ठीक है, जैसे भी होगा मैं इसे देख लूंगा। मैं परेशान नहीं हो सकता।"
रिकवरी के बाद शतक पर शतक जड़ा
केएल राहुल ने एशिया कप (Asia Cup 2023) में पाकिस्तान के खिलाफ वापसी करते हुए शतक लगाया। उसके बाद से उन्होंने पीछे मुड़कर अपनी शारीरिक स्थिति पर सवाल नहीं उठाया। विश्व कप 2023 में शानदार प्रदर्शन के बाद, केएल राहुल ने अपनी टीम को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर वनडे सीरीज में भारत को जीत दिलाई। जिसके बाद केएल राहुल ने सेंचुरियन में अपना आठवां टेस्ट शतक लगाया।