×

IND vs SCO T20: सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारत स्कॉटलैंड का करेगा सामना, जानें आज की पिच रिपोर्ट, प्रीव्यू और प्लेइंग-11 की डिटेल

आज (05 नवंबर) टी20 वर्ल्ड कप में भारत और स्कॉटलैंड (IND vs SCO T20) आमने-सामने होंगे। आइए जानते है आज के मैच की पिच रिपोर्ट, प्रीव्यू और प्लेइंग इलेवन के बारे में...

Chitra Singh
Written By Chitra SinghPublished By Network
Published on: 5 Nov 2021 2:50 PM IST
IND vs SCO T20
X

IND vs SCO T20 (Photo- Social Media)

IND vs SCO T20: वर्ल्ड टी20 कप के 37वें मैच में आज (05 नवंबर) भारत और स्कॉटलैंड (IND vs SCO T20) आमने-सामने होंगे। दोनों टीम इस टूर्नामेंट में पहली बार एक दूसरे के खिलाफ खेलेंगे। आइए जानते है आज का टी20 वर्ल्ड कप लाइव (Aaj ka T20 World Cup Live) की पूरी डिलेट्स...

प्रीव्यू (Preview)

भारत अब तब 3 मैच खेल चुका है, जिसमें शुरुआती के दो मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा। वहीं अफगानिस्तान के खिलाफ अपना तीसरा मैच जीतकर शानदार वापसी की है। टीम इंडिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ अपना दबदबा दिखाते हुए 66 रनों से प्रचंड जीत हासिल की। वहीं दूसरी ओर स्कॉटलैंड जीत हासिल करने के लिए संघर्ष करता आ रहा है। उसने सुपर 12 में अब तक अपने सभी मैच गंवाए हैं।

आज का (05 नवंबर) का आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2021 मैच (Aaj Ka ICC Men's T20 World Cup 2021)

  • मैच (Match): भारत बनाम स्कॉटलैंड, मैच 37, सुपर 12 ग्रुप-बी (India vs Scotland, Match 37, Super 12 Group-B)
  • स्थान (Venue): दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, दुबई (Dubai International Cricket Stadium, Dubai)
  • दिनांक और समय (Date & Time): 05 नवबंर 2021, शाम 7:30 बजे IST।
  • लाइव प्रसारण (Ind vs SCO T20 Live Streaming): स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) और डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+ Hotstar)।

दुबई इंटरनेशन स्टेडियम की पिच रिपोर्ट (Dubai International Stadium Pitch Report in Hindi)

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के अनुकूल है। अब तक के हुए मैच में देखा गया कि इस पिच पर दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम विजयी रही है। वहीं इस पिच पर खेले गए वार्म-अप मैचों में भी देखा गया कि यहां की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल है। सारे मैच का प्रीव्यू देखने के बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि टॉस जीतने वाली टीम को पहले गेंदबाजी करना चाहिए।

एक्सपर्ट का मानना है कि इस पिच पर बल्लेबाजों को शॉट लगाने में मदद मिल सकती है। वहीं बात करे गेंदबाजों की, तो इस पिच पर तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकता है। वहीं बीच के ओवरों में स्पिनर्स मददगार हो सकते हैं।

भारत की संभावित प्लेइंग-11 (IND Probable Playing-11)

  1. केएल राहुल (KL Rahul)
  2. रोहित शर्मा (Rohit Sharma)
  3. विराट कोहली (कप्तान) (Virat Kohli)
  4. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)
  5. ऋषभ पंत (विकेटकीपर) (Rishabh Pant)
  6. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)
  7. रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja)
  8. शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur)
  9. रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin)
  10. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)
  11. मोहम्मद शमी (Mohammad Shami)

स्कॉटलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन टीम (SCO Probable Playing- XI)

  1. जॉर्ज मुन्से (George Munsey)
  2. काइल कोएट्जेर (कप्तान) (Kyle Coetzer)
  3. मैथ्यू क्रॉस (विकेटकीपर) (Matthew Cross)
  4. रिची बेरिंग्टन(Richie Berrington)
  5. कैलम मैकलियोड (Calum Macleod)
  6. माइकल लीस्क (Michael Leask)
  7. क्रिस ग्रीव्स (Chris Greaves)
  8. सफ़यान शरीफ़ (Safyaan Sharif)
  9. ऐलेसडेयर इवांस (Alasdair Evans)
  10. मार्क वाट (Josh Davey)
  11. ब्रैडली व्हील (Bradley Wheal)

Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story