TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

अर्शदीप की गेंदबाज़ी पर पंड्या ने गुस्से में झुका लिया था सिर, मैच के बाद नो बॉल को बताया 'गुनाह'

India vs Sri Lanka 2nd T20: टीम इंडिया को नए साल के दूसरे ही मुकाबले में हार से निराश होना पड़ा है। पुणे में गुरुवार को खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया 16 रनों से पराजित हुई। जबकि मेहमान श्रीलंका टीम ने सीरीज में 1-1 से बर्बरी कर ली।

Suryakant Soni
Written By Suryakant Soni
Published on: 6 Jan 2023 2:09 PM IST
Ind Vs Sl 2nd t20
X

Ind Vs Sl 2nd t20

India vs Sri Lanka 2nd T20: टीम इंडिया को नए साल के दूसरे ही मुकाबले में हार से निराश होना पड़ा है। पुणे में गुरुवार को खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया 16 रनों से पराजित हुई। जबकि मेहमान श्रीलंका टीम ने सीरीज में 1-1 से बर्बरी कर ली। दूसरे टी-20 में टीम इंडिया की हार की मुख्य वजह तेज़ गेंदबाज़ों की अनुशासनहीन गेंदबाज़ी को माना गया। शुरुआती आठ ओवर में जब श्रीलंका ने बिना विकेट खोए 80 रन बना दिए। तो उसके बाद अक्षर पटेल और युजवेंद्र चहल ने रन गति पर ब्रेक के साथ तीन सफलता हासिल की। लेकिन फिर अंतिम चार ओवर में भारतीय पेसर ने जमकर रन लुटाए। इसके चलते श्रीलंका ने अपना स्कोर 200 के पार पहुंचा दिया। इस मैच में अर्शदीप सिंह ने पांच नोबॉल और शिवम मावी ने एक नो बॉल डाली। इन एक्स्ट्रा गेंदबाज़ों पर कुल 22 रन बने। इससे टीम इंडिया बैकफुट पर नज़र आई।

मैच के बाद नो बॉल को बताया 'गुनाह'

टीम की करारी शिकस्त के बाद भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में कहा, 'आपका दिन अच्छा हो सकता है, आपका दिन खराब हो सकता है, लेकिन आपको बेसिक्स से दूर नहीं जाना चाहिए।' अर्शदीप को नोबॉल के लिए दोषी ठहराने या उन पर बहुत सख्त होने को लेकर नहीं है, लेकिन क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में नोबॉल फेंकना एक अपराध है।' इसके बाद पंड्या ने कहा कि '' इस मैच में पावरप्ले के दौरान हमारी गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी सही नहीं रही। जिसका खामियाजा हमें हार से उठाना पड़ा। हमने मैच में कुछ गलतियां की जो हमें क्रिकेट के इस स्तर पर कभी नहीं करनी चाहिए।''

अर्शदीप सिंह ने दो ओवर में बिगाड़ा सारा खेल:

टीम इंडिया का यह युवा गेंदबाज़ टी-20 विश्वकप के बाद पहली बार मैदान पर नज़र आया। करीब 41 दिनों बाद गेंदबाज़ी करने उतरे अर्शदीप सिंह ने काफी अनुशासनहीन गेंदबाज़ी की। टीम के प्रमुख गेंदबाज़ होने बावजूद उन्होंने सिर्फ दो ओवर ही फेंके। इसमें उन्होंने रिकॉर्ड 5 नो बॉल फेंक डाली। इसके साथ ही उन्होंने अपने दो ओवर में 37 रन खर्च कर दिए। उनके ये दो ओवर मैच चेंजर साबित हुए। इससे श्रीलंका के बल्लेबाज़ों को रन बनाने का मौका मिल गया। और मेहमान टीम ने टीम इंडिया के सामने 200 से ज्यादा रनों का विशाल लक्ष्य रखा।

अक्षर पटेल ने अंत तक किया जीत के लिए संघर्ष:

बता दें टीम इंडिया ने इस मैच में 57 रनों के स्कोर पर अपने पांच बड़े विकेट गंवा दिए। लेकिन इसके बाद अक्षर पटेल और सूर्यकुमार यादव की जोड़ी ने मैदान पर तहलका मचा दिया। क्रिकेट फैंस का उत्साह एकदम से बढ़ गया। भारत के लिए अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा 31 गेंदों पर 65 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 6 छक्के जड़े. वहीं, सूर्यकमार यादव ने 36 गेंदों पर 51 रन बनाए। लेकिन सूर्यकुमार के आउट होने बाद भारत की आखिरी उम्मीद भी टूट गई। फिर भी अक्षर पटेल शिवम मावी के साथ मिलकर अंत तक जीत के लिए संघर्ष करते रहे।



\
Suryakant Soni

Suryakant Soni

Next Story