×

IND vs SL: श्रेयस अय्यर ने बनाया अनचाहा रिकॉर्ड, सचिन-सहवाग के क्लब में शामिल

IND vs SL 2nd Test: भारत और श्रीलंका के दूसरे टेस्ट मैच के दौरान श्रेयस अय्यर ने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है, जिससे वो बिल्कुल खुश नहीं होंगे।

Network
Newstrack NetworkPublished By Shreya
Published on: 13 March 2022 11:00 AM IST
IND vs SL: श्रेयस अय्यर ने बनाया अनचाहा रिकॉर्ड, सचिन-सहवाग के क्लब में शामिल
X

श्रेयस अय्यर (फोटो साभार- ट्विटर)  

IND vs SL 2nd Test: भारत और श्रीलंका के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। डे-नाइट टेस्ट (Day Night Test) के पहले दिन भारतीय टीम (Team India) की शुरुआत काफी धीमी रही और टीम ने 86 रन पर ही 4 विकेट गंवा दिए थे। हालांकि छठे नंबर पर बैटिंग करने आए श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की पारी की मदद से टीम इंडिया 252 रन बनाने में कामयाब रही। श्रेयस ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 92 रन बनाए, लेकिन शतक करने से पहले ही आउट हो गए।

इस मैच के दौरान श्रेयस अय्यर के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड (Shreyas Iyer Record) भी बन गया है, जिसके बाद वह भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी रहे सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग के क्लब में शामिल हो गए हैं। दरअसल, श्रेयस 92 रन बनाकर विकेटकीपर निरोशन डिकवेला के हाथों स्टम्प आउट हो गए। इसी के साथ वह 90 से 99 रन के बीच स्टम्प आउट होने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। श्रेयस से पहले दिलीप वेंगसरकर, सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग भी नर्वस-90 के दौरान स्टंप आउट हो चुके हैं।

नर्वस-90 के दौरान स्टंप आउट होने वाले भारतीय खिलाड़ी

दिलीप वेंगसरकर- IND vs PAK चेन्नई टेस्ट (1987)- 96 रन

सचिन तेंदुलकर- IND vs ENG बेंगलुरु टेस्ट (2001)- 90 रन

वीरेंद्र सहवाग- IND vs SL कोलंबो टेस्ट (2010)- 99 रन

श्रेयस अय्यर- IND vs SL बेंगलुरु टेस्ट (2022)- 92 रन

सेंचुरी पूरी करते हुए बनाते यह रिकॉर्ड

बता दें अगर श्रेयस अय्यर इस मैच में अपनी सेंचुरी पूरी कर लेते तो वह डे-नाइट टेस्ट (Day Night Test) में शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन जाते। हालांकि वह 8 रन से अपना शतक पूरा करने से चूक गए। इससे पहले टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) कोलकाता डे-नाइट टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ सेंचुरी बना चुके हैं। उन्होंने 136 रन की पारी खेली थी।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shreya

Shreya

Next Story