TRENDING TAGS :
एशिया कप में भारत की श्रीलंका के खिलाफ होगी अग्निपरीक्षा, फाइनल के जीत बेहद जरुरी
IND Vs SL Asia Cup: भारतीय टीम ने ग्रुप मैचों में शानदार खेल का प्रदर्शन किया था। लेकिन सुपर 4 में टीम इंडिया को पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा। इससे टीम इंडिया पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा बढ़ गया। अगर श्रीलंका के खिलाफ भारत को हार मिलती है तो वो सीधे तौर पर टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।
IND Vs SL Asia Cup
IND vs SL Asia Cup: एशिया कप में मंगलवार को टीम इंडिया का मुकाबला श्रीलंका से होगा। इस मैच टीम इंडिया को हर हाल में जीत जरुरी है। अगर टीम इंडिया इस मैच में हार जाएगी तो उसका फाइनल का सफर मुश्किल हो जाएगा। वहीं श्रीलंका की टीम भारत के खिलाफ जीत के साथ फाइनल में प्रवेश करना चाहेगी। मंगलवार यानी 6 सितंबर को भारत और श्रीलंका के बीच सुपर 4 का यह महत्वपूर्ण मुकाबला खेला जाएगा। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर यह मुकाबला भारतीय समय अनुसार शाम 7.30 बजे खेला जाएगा। इस मैच को लेकर भारतीय फैंस में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।
टीम इंडिया पर बाहर होने का खतरा:
भारतीय टीम ने ग्रुप मैचों में शानदार खेल का प्रदर्शन किया था। लेकिन सुपर 4 में टीम इंडिया को पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा। इससे टीम इंडिया पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा बढ़ गया। अगर श्रीलंका के खिलाफ भारत को हार मिलती है तो वो सीधे तौर पर टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। वहीं श्रीलंका की टीम जीत के साथ फाइनल में प्रवेश कर जाएगी। श्रीलंका की टीम एशिया कप में जबरदस्त फॉर्म में नज़र आ रही है। इसलिए टीम इंडिया के लिए यह मैच किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं होगा।
श्रीलंका की कमजोर टीम से हुई भिड़ंत:
बता दें एशिया कप में अभी श्रीलंका की टीम का मुकाबला कमजोर टीमें मानी जाने वाली बांग्लादेश और अफगानिस्तान से ही हुआ है। ऐसे में वो मंगलवार को भारत जैसी मजबूत टीम से भिड़ेगी। श्रीलंका के लिए भारत के सामने काफी चुनौती रहने वाली है। श्रीलंका के मिडिल ऑर्डर में ज्यादातर बल्लेबाज़ शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। वहीं उनके स्पिनर तो किसी भी पिच पर कमाल दिखाने का माद्दा रखते हैं। ये मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है।
जडेजा ने बढ़ाई रोहित की चिंता:
टीम इंडिया का चोट पीछा ही नहीं छोड़ रही है। जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल के बाद अब टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा भी टीम इंडिया से बाहर हो गए हैं। इससे कप्तान रोहित शर्मा की परेशानी काफी हद तक बढ़ गई है। पिछले मैच में बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी में टीम इंडिया को जडेजा की खूब कमी खली थी। ऐसे में अब उनकी जगह टीम में किसे रखा जाए इस बात के लिए टीम के कप्तान चिंता में नज़र आ रहे हैं।