TRENDING TAGS :
IND VS SL Ekana Stadium: इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा भारत और श्रीलंका के बीच पहला T-20 मैच, जानें क्यों है ये स्टेडियम बाकियों से अलग
इकाना स्टेडियम में अब तक 4 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले जा चुके हैं। जिसमें भारत ने सिर्फ एक टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला है।
IND VS SL Ekana Stadium: भारत और श्रीलंका के बीच 24 फरवरी से भी तीन टी-20 मैचों की सीरीज (India VS Sri Lanka T-20 Series 2022) की शुरुआत होने जा रही है। सीरीज का पहला टी20 इंटरनेशनल मैच उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम (Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium) में खेला जाएगा। चलिए जानते हैं क्या है खासियत...
इकाना स्टेडियम में अबतक 4 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले जा चुके हैं। जिसमें भारत ने सिर्फ एक टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला है। बचे तीन मुकाबले अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए हैं।
इकाना स्टेडियम साल 2017 में लभगग 550 करोड़ रुपए की लगात से बनकर तैयार हुआ। बनने के करीब एक साल बाद नंवबर 2018 में पहली बार इंटरनेशल मैच की मेजबानी की। पहला इंटरनेशनल मैच भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला जाएगा।
भारत और वेस्टइंडीज के पहले मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 71 रनों से हराया था।
इकाना स्टेडियम के डेब्यू मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने बेहतरीन शतक बनाया था। रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ इस मैच में 111 रनों की नाबाद पारी खेली थी। रोहित शर्मा ने अपनी शतकीय पारी के दौरान 8 चौके और 6 छक्के लगाए थे।
इकाना स्टेडियम को यह सुविधाएं बनाती हैं खास
बता दें कि बीसीसीआई के लिए इकाना स्टेडियम अधिक महत्वपूर्ण मैदान है। इस स्टेडियम में मौजूद सुविधाएं इसे विश्व स्तरीय टूर्नांमेंट को आयोजित करने का दम रखती है। इकाना स्टेडियम में 9 पिच, विश्व स्तरीय फ्लड लाइट्स, मीडिया सेंटर, प्रेसिडेशियल गैलरी, कॉरपोरेट बॉक्स मौजूद है। इसके साथ ही इस स्टेडियम की ड्रेनेज सिस्टम भी काफी अच्छा माना जाता है।
यह स्टेडियम ड्रेनेज सिस्टम विश्व स्तरीय है। भारीर बारिश बंद होने के 30 मिनट के भीतर मैच शुरु कराया जा सकता है। इसके साथ ही इस मैदान में 40 वीवीआईपी बॉक्स और 8 कॉर्पोरेट लोज भी हैं।
इकाना स्टेडियम में 50 हजार दर्शक एक साथ बैठकर मैच जीत सकते हैं। यह भारत का दूसरा सबसे अधिक क्षमता वाला स्टेडियम है।