×

IND vs SL ICC World Cup 2023: टीम इंडिया के सेमीफाइनल में एन्ट्री करते ही कप्तान रोहित शर्मा हुए खुश, मोहम्मद शमी नहीं बल्कि इन दो खिलाड़ियों को दिया जीत का क्रेडिट

IND vs SL ICC World Cup 2023: भारत ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए श्रीलंका के खिलाफ मैच में शानदार जीत हासिल की। जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा खुश हुए।

Kalpesh Kalal
Published on: 3 Nov 2023 10:19 AM IST
Team India
X

Team India (Source_Twitter)

IND vs SL ICC World Cup 2023: भारत की सरजमीं पर खेले जा रहे आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया ने गुरुवार को अपने लगातार 7वें मुकाबले में जीत के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारतीय टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को 302 रनों के अंतर से रौंद दिया। इस जीत के बाद रोहित शर्मा एंड कंपनी ने 7 मैच में 14 अंक जुटाकर टॉप-4 में जगह बना ली है।

कप्तान रोहित शर्मा सेमीफाइनल में एन्ट्री करते ही हुए गदगद

मेजबान भारतीय टीम का इस वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन जारी है, जहां एक के बाद एक 7वें मैच में भी विरोधी टीम को खदेड़ दिया। इस मैच में श्रीलंका को पूरी तरह से नस्तेनाबूत करने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा काफी खुश हैं। हिटमैन ने मैच के बाद टीम के सेमीफाइनल में जाने पर खुशी जताई और श्रेयस अय्यर व मोहम्मद सिराज के लिए दिल छू लेने वाली बात कही।


बल्लेबाजों ने किया गेंदबाजों के लिए प्लेटफॉर्म सेट- रोहित शर्मा

मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि, “मैं बहुत खुश हूं कि हम आधिकारिक रूप से सेमीफाइनल में पहुंच गए। जब हमने चेन्नई में शुरुआत की थी तो यह हमारा टारगेट पहले से था कि हमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करना है और फिर निश्चित रूप से फाइनल में। हमने जिस तरह से सात मैच खेले हैं, ये काफी बेहतरीन रहे हैं। हर किसी ने प्रयास किया। जब आप काफी रन जुटाना चाहते हो तो आपको इसी तरह के जज्बे की जरूरत होती है और किसी भी पिच पर 350 रन का स्कोर बहुत अच्छा स्कोर है और इसके लिए क्रेडिड बल्लेबाजी को जाता है।“

श्रेयस अय्यर और मोहम्मद सिराज को दिया जीत का सबसे बड़ा श्रेय

पिछले कुछ मैचों में खराब शॉट से आलोचकों के निशानें पर आने वाले श्रेयस अय्यर की कप्तान रोहित शर्मा ने जमकर तारीफ की। उन्होंने अय्यर को लेकर कहा कि, “श्रेयस मानसिक रूप से बहुत मजबूत खिलाड़ी है और वह क्रीज पर उतरे और उन्होंने बिलकुल वैसा ही किया है जिसके लिए वो जाने जाते हैं और हम भी उनसे यही उम्मीद करते हैं। श्रेयस ने दिखा दिया कि वह किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है।“

इसके साथ ही हिटमैन टीम इंडिया को जबरदस्त शुरुआत दिलाने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के भी कायल हो गए। उन्होंने कहा कि, “सिराज बेहतरीन गेंदबाज हैं और अगर वह नई गेंद से ऐसा करता है तो चीजे हमें अलग दिखती हैं। जब वह नई गेंद से गेंदबाजी करता है तो उसका कौशल शानदार है।“

कप्तान ने अपनी टीम की गेंदबाजी को लेकर कही बड़ी बात

इसके बाद कप्तान साहब ने अपनी टीम के तेज गेंदबाजों की जमकर तारीफ की और कहा कि, “इंग्लैंड के खिलाफ और आज श्रीलंका के खिलाफ लगातार ऐसे प्रदर्शन से साफ दिखता है कि हमारे तेज गेंदबाजों का स्तर किस तरह का है और हालात कैसे भी हों, वे खतरनाक हैं। उम्मीद करता हूं कि वे ऐसा प्रदर्शन जारी रखेंगे। दक्षिण अफ्रीका काफी अच्छा क्रिकेट खेल रही है और हम भी। दर्शकों के लिए यह रोचक मुकाबला होगा और कोलकाता के लोग इसका लुत्फ उठाएंगे।“



Kalpesh Kalal

Kalpesh Kalal

क्रिकेट कंटेंट क्रिएटर

जुनून की हद तक क्रिकेट से लगाव।वीरेंद्र सहवाग प्रिय क्रिकेटर।बारह साल की उम्र से क्रिकेट पर लिखना पढ़ना शुरू। 2011 में खेल पत्रकारिता की पारी शुरू।बीते करीब 5 साल से क्रिकेट कंटेंट राइटर ।

Next Story