×

IND vs SL ICC World Cup 2023: भारतीय टीम का श्रीलंका के खिलाफ है पलड़ा मजबूत, जानें दोनों टीमों का कैसा हो सकता है प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11

IND vs SL ICC World Cup 2023: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले मैच में दोनों टीमों के प्लेइंग-11 पर रहेंगी नजरें

Kalpesh Kalal
Published on: 1 Nov 2023 6:22 AM GMT (Updated on: 1 Nov 2023 6:25 AM GMT)
IND vs SL
X

IND vs SL ICC World Cup 2023 (Source_Social Media)

IND vs SL ICC World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अब सफर अपने पूरे शबाब पर है, जहां एक के बाद एक रोमांचक मैच खेले जा रहे हैं। इसी रोमांचक सफर के बीच गुरुवार को मेजबान टीम इंडिया और श्रीलंका की टीमें एक-दूसरे को टक्कर देने के इरादें से मैदान में उतरेंगी। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले इस मैच में दोनों ही टीमें एक जबरदस्त ताकत के साथ मैदान में होंगी और एक-दूसरे को हराने की मंशा के साथ खेलेंगी।

दोनों टीमों का कैसा हो सकता है प्लेइंग-11 कॉम्बिनेशन

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाने वाले भारत और श्रीलंका के बीच मैच में जहां भारतीय टीम का पलड़ा काफी भारी नजर आ रहा है, जो बहुत ही प्रचंड फॉर्म में नजर आ रही है। तो वहीं श्रीलंका की टीम कुछ बैकफुट पर दिख रही है। उन्हें पिछले मैच में अफगानिस्तान जैसी कमजोर टीम से हारना पड़ा था, जिससे उनके आत्मविश्वास कमजोर हो सकता है। लेकिन यहां दोनों ही टीमें अपने पूरे संतुलन के साथ उतरना चाहेगी। तो चलिए आपको बताते हैं इस मैच में दोनों टीमें किस प्लेइंग-11 कॉम्बिनेशन के साथ उतर सकती हैं।

टीम इंडिया में शायद ही होगा कोई बदलाव, सूर्या बने रहेंगे प्लेइंग-11 में

मेजबान भारतीय क्रिकेट टीम जबरदस्त खेल रही है। वो इस टूर्नामेंट की शुरुआत से ही विजय रथ पर सवार है, जो पिछले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ भी कायम रहा। रोहित शर्मा की अगुवायी में टीम लगातार 6 मैच जीतकर लगभग सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी है। अब उनका श्रीलंका के खिलाफ होने वाले मैच में कप्तान रोहित शर्मा फिर से धमाका करना चाहेंगे। इस वर्ल्ड में विराट का बल्ला भी खूब बोल रहा है। जो एक और मैच विनिंग पारी के इरादें से उतरेंगे। इसके अलावा टीम में केएल राहुल और श्रेयस अय्यर भी वक्त-वक्त पर अच्छा खेल रहे हैं, तो वहीं हार्दिक के स्थान पर टीम में आए सूर्या ने भी अपनी फॉर्म दर्शायी है। गेंदबाजी में रवीन्द्र जडेजा और कुलदीप पर स्पिन गेंदबाजी की जिम्मेदारी बनी रहेगी। तो पेस बॉलिंग में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी हैं। शमी कको पिछले 2 मैचों में ही मौका मिला, जहां वो 9 विकेट झटक चुके हैं।

टीम इंडिया का प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11

रोहित शर्मा(कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल(विकेटकीपर), रवीन्द्र जडेजा, सूर्यकुमार यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज

श्रीलंका इस स्टार खिलाड़ी को फिर से कर सकती है टीम में शामिल

वर्ल्ड कप 2023 में श्रीलंका का प्रदर्शन अब तक तो काफी निराशाजनक रहा है। अपने कप्तान दासुन शनाका को खोने के बाद कुसल मेंडिस टीम की कमान संभाल रहे हैं। श्रीलंका ने इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम को मात जरूर दी है, लेकिन इसके अलावा वो काफी खराब खेले हैं, जहां पिछले मैच में अफगानिस्तान से भी हार का सामना करना पड़ा था। लंका की टीम में निसंका और परेरा फिर से ओपनिंग कर सकते हैं। परेरा को पिछले मैच में मौका नहीं दिया गया था। इसके बाद कप्तान मेंडिस फिर से लय की तलाश में होंगे। टीम में सदीरा समराविक्रमा और असालंका अच्छा खेल रहे हैं, तो मैथ्यूज के आने से टीम की बल्लेबाजी में डेफ्थ हुई है। बॉलिंग का डिपार्टमेंट दिलशान मधुशंका, लाहिरू कुमारा और कसून रजिथा के साथ ही महीश तीक्षणा और मैथ्यूज संभालेंगे। तो साथ ही धनंजय डी सिल्वा पार्ट टाइमर के रूप में कुछ ओवर्स प्रदान कर सकते हैं। श्रीलंका में भारत के खिलाफ बस एक ही बदलाव करुणारत्ने के बदले परेरा दिख सकते हैं।

श्रीलंका का प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11

पाथुम निसंका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस(कप्तान), सदीरा समराविक्रमा, चरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज, कसून रजिथा, महीश तीक्षणा, दिलशान मधुशंका, लाहिरू कुमारा


Kalpesh Kalal

Kalpesh Kalal

क्रिकेट कंटेंट क्रिएटर

जुनून की हद तक क्रिकेट से लगाव।वीरेंद्र सहवाग प्रिय क्रिकेटर।बारह साल की उम्र से क्रिकेट पर लिखना पढ़ना शुरू। 2011 में खेल पत्रकारिता की पारी शुरू।बीते करीब 5 साल से क्रिकेट कंटेंट राइटर ।

Next Story