TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

IND VS SL: श्रीलंका सीरीज के लिए जल्द होगा टीम इंडिया का एलान, विराट कोहली को मिलेगा आराम!

विराट कोहली टी20 सीरीज में आराम लेकर श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलेगें। विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ अपने करियर का 100वां टेस्ट मैच खेलेंगे।

Divyanshu Rao
Written By Divyanshu Rao
Published on: 18 Feb 2022 7:45 PM IST
IND VS SL
X

विराट कोहली की तस्वीर 

IND VS SL: भारत वेस्टइंडीज के तीन टी20 मैचों की सीरीज खेल रहा है। टीम इंडिया को वेस्टइंडीज की टी20 सीरीज के बाद श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 मैच और 2 टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है। भारतीय सेलेक्टर्स जल्द ही श्रीलंका के खिलाफ होने वाली तीन टी20 मैचों और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान करेंगे। लेकिन श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में विराट कोहली आराम ले सकते हैं।

विराट कोहली टी20 सीरीज में आराम लेकर श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलेगें। विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ अपने करियर का 100वां टेस्ट मैच खेलेंगे। विराट कोहली ने अबतक भारत के लिए 99 टेस्ट मैचों की 168 पारियों में 50.4 की बेहतरीन औसत से 7962 रन बनाए हैं। इस दौरान विराट कोहली ने 27 शतक और 28 अर्धशतकीय पारी खेली है। विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोर 254 रन नाबाद है।

विराट कोहली की तस्वीर

विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ अपने करियर का 71वां शतक भी लगा सकते हैं। विराट कोहली के बल्ले से काफी लंबे समय शतक नहीं आया है।

क्रिकबज कि रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा लखनऊ पहुंच चुके हैं। यहीं पर टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला टी20 मैच खेलना है। हालांकि जडेजा अभी क्वारंटीन में हैं। कोविड 19 टेस्ट नेगेटिव रिपोर्ट होने के बाद ही टीम इंडिया से जुड़ेगे।

जडेजा के अलावा श्रीलंका के खिलाफ भारत के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी वापसी कर सकते हैं। सेलेक्टर्स ने जसप्रीत बुमराह को वेस्टइंडीज के खिलाफ आराम दिया है।

सेलेक्टर्स श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के नए नियमित टेस्ट कप्तान का एलान करेंगे। क्रिकेट के जानकारों की मानें तो विराट कोहली के टेस्ट कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित शर्मा को टेस्ट टीम की भी कप्तानी सौंप सकते हैं। रोहित शर्मा के पास मौजूदा समय में टीम इंडिया की वनडे और टी20 दोनों फॉर्मेट की कप्तानी है।



\
Divyanshu Rao

Divyanshu Rao

Next Story