×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

IND vs SL 1st T20: भारत की 2 रनों से रोमांचक जीत, शिवम मावी ने पहले ही मैच में दिखाया जलवा

IND vs SL 1st T20: टीम इंडिया ने नए साल की शुरुआत जीत के साथ की है। भारत ने मुंबई में खेले गए तीन मैचों की सीरीज के पहले मैच में श्रीलंका को 2 रनों से हरा दिया। बता दें टीम इंडिया ने श्रीलंका के सामने पहले टी-20 में जीत के लिए 163 रनों का लक्ष्य रखा।

Suryakant Soni
Written By Suryakant Soni
Published on: 3 Jan 2023 8:15 PM IST (Updated on: 3 Jan 2023 10:45 PM IST)
IND vs SL 1st t20 Live Score
X

IND vs SL 1st t20 Live Score

IND vs SL 1st T20: टीम इंडिया ने नए साल की शुरुआत जीत के साथ की है। भारत ने मुंबई में खेले गए तीन मैचों की सीरीज के पहले मैच में श्रीलंका को 2 रनों से हरा दिया। बता दें टीम इंडिया ने श्रीलंका के सामने पहले टी-20 में जीत के लिए 163 रनों का लक्ष्य रखा। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए । इस पारी में दीपक हुड्डा ने सर्वाधिक 41 रनों की पारी खेली। जबकि अक्षर पटेल ने 20 गेंदों पर ताबड़तोड़ 31 रन बनाए। दोनों ने मिलकर टीम इंडिया को मुसीबत से निकालकर बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया। हुड्डा-पटेल के बीच छठे विकेट के लिए 68 रनों की साझेदारी हुई हैं। इसके जवाब में श्रीलंका की टीम अपने 20 ओवर के खेल में 160 रन बना सकी। इस मैच में भारत की जीत के हीरो शिवम मावी रहे जिन्होंने पहले ही मैच में चार विकेट चटकाए।

शिवम मावी और गिल का डेब्यू:

टीम इंडिया के लिए आज दो खिलाड़ियों ने टी-20 में डेब्यू किया है। इसमें टीम इंडिया के वनडे और टेस्ट में ओपनर की भूमिका निभाने वाले शुभमन गिल का नाम भी शामिल है। गिल को पहली बार टीम इंडिया के लिए टी-20 मैच खेलने का मौका मिला है। जबकि तेज़ गेंदबाज़ शिवम मावी को भी पहली बार भारत के लिए खेलने का मौका मिला है। मावी पहली बार भारत के लिए खेलेंगे, जबकि शुभमन गिल इससे पहले टेस्ट और वनडे में टीम इंडिया के लिए खेल चुके हैं।

आज के मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

भारतीय टीमः ईशान किशन, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, शिवम मावी, उमरान मलिक और युजवेंद्र चहल।

श्रीलंका: पथुम निसांका, कुशल मेंडिस , धनंजया डीसिल्वा, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदू हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश तीक्ष्णा, कसुन रजिता और दिलशान मदुशंका।

Live Updates

  • 3 Jan 2023 9:37 PM IST

    IND vs SL 1st T20 Live Score: श्रीलंका की हालत ख़राब, 9 ओवर के बाद स्कोर हुआ 57/4 

  • 3 Jan 2023 8:41 PM IST

    IND vs SL 1st T20 Live Score: हुड्डा-पटेल ने की धुआंधार बल्लेबाजी, भारत ने श्रीलंका को दिया 163 रनों का टारगेट

    टीम इंडिया ने श्रीलंका के सामने पहले टी-20 में जीत के लिए 163 रनों का लक्ष्य रखा है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए हैं। इस पारी में दीपक हुड्डा ने सर्वाधिक 41 रनों की पारी खेली। जबकि अक्षर पटेल ने 20 गेंदों पर ताबड़तोड़ 31 रन बनाए। दोनों ने मिलकर टीम इंडिया को मुसीबत से निकालकर बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया। हुड्डा-पटेल के बीच छठे विकेट के लिए 68 रनों की साझेदारी हुई हैं।  

  • 3 Jan 2023 8:27 PM IST

    IND vs SL 1st T20 Live Score: दीपक हुड्डा ने दिखाया दम, लगातार दो गेंदों पर जड़े दो छक्के

    टीम इंडिया के पांच विकेट गिरने के बाद दीपक हुड्डा ने टीम की वापसी करवाई है। श्रीलंकन स्पिनर महेश तीक्षणा के लगातार दो गेंदों पर दो छक्के जड़कर टीम को मजबूती प्रदान की। 17 ओवर की समाप्ति के बाद टीम इंडिया का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 128 रन हो गया है। दीपक हुड्डा इस समय 15 गेंदों पर 28 रन बनाकर खेल रहे हैं।  

  • 3 Jan 2023 8:16 PM IST

    IND vs SL 1st T20 Live Score: 94 रनों के स्कोर पर गिरा टीम इंडिया का 5वां विकेट, पंड्या 29 रन बनाकर लौटे पवेलियन

    टीम इंडिया की पहले टी-20 स्थिति कुछ ठीक नज़र नहीं आ रही है। शानदार लय में दिख रहे हैं कप्तान हार्दिक पंड्या भी पवेलियन लौट गए। पंड्या ने इस मैच में 27 गेंदों पर 29 रनों की बेहतरीन पारी खेली। टीम इंडिया का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 94 रन हो गया है। अभी क्रीज पर अक्षर पटेल और दीपक हुड्डा मौजूद है।  

  • 3 Jan 2023 8:00 PM IST

    IND vs SL 1st T20 Live Score: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, ईशान किशन बने हसरंगा के शिकार

    टीम इंडिया के लिए ईशान किशन शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन वो स्पिनर हसरंगा के शिकार बन गए। किशन ने इस मैच में 29 गेंदों पर 37 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने तीन चौके और दो छक्के जड़े। एक और बड़े शॉट के चक्कर में वो बॉउंड्री में कैच आउट हुए।

  • 3 Jan 2023 7:56 PM IST

    IND vs SL 1st T20 Live Score: किशन-पंड्या की तूफानी बल्लेबाजी, 10 ओवर के बाद स्कोर पहुंचा 75/3 रन

    शुरूआती तीन विकेट गिरने के बाद टीम इंडिया ने जबरदस्त वापसी की। ओपनर बल्लेबाज़ ईशान किशन ने इस मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से फैंस को दिल जीत लिया। जबकि टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या ने भी बिना दबाव के शानदार शुरुआत की। टीम इंडिया का स्कोर 10 ओवर के बाद तीन विकेट के नुकसान पर 75 रन हो गया है। 

  • 3 Jan 2023 7:42 PM IST

    IND vs SL 1st T20 Live Score: नहीं चला संजू सैमसन का बल्ला, सिर्फ 5 रन बनाकर हुए आउट

    टीम इंडिया ने पहले ओवर में ताबड़तोड़ शुरुआत के बाद अगले छह ओवर में अपनी खराब बल्लेबाज़ी से फैंस को काफी निराश किया है। सात ओवर की समाप्ति के बाद टीम इंडिया ने तीन विकेट के नुकसान पर सिर्फ 47 रन बनाये हैं। तीसरे विकेट के रूप में संजू सैमसन पवेलियन लौटे। इस समय क्रीज पर ईशान किशन और कप्तान हार्दिक पंड्या मौजूद हैं।  

  • 3 Jan 2023 7:36 PM IST

    IND vs SL 1st T20 Live Score: नहीं चला सूर्यकुमार यादव का बल्ला, 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे

    टीम इंडिया की शुरुआत बेहद ख़राब रही है। टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज़ गिल के आउट होने के बाद दुनिया के एक नंबर टी-20 बल्लेबाज़ के लिए साल की शुरुआत ख़राब रही। चमीका क़ुरारत्ने ने यादव को पवेलियन का रास्ता दिखाया।   

  • 3 Jan 2023 7:21 PM IST

    IND vs SL 1st T20 Live Score: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, गिल 7 रन बनाकर लौटे पवेलियन

    टीम इंडिया को तीसरे ही ओवर में बड़ा झटका लगा। स्पिनर महिश तीक्षणा ने पहले ही ओवर में ओपनर शुभमन गिल को LBW आउट कर दिया। अपने करियर का पहला टी-20 मैच खेल रहे गिल मात्र 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे। टीम इंडिया का स्कोर 3 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 29 रन हो गया है।  

  • 3 Jan 2023 7:15 PM IST

    IND vs SL 1st T20 Live Score: टीम इंडिया की ताबड़तोड़ शुरुआत, पहले ओवर में किशन ने ठोके 17 रन

    टीम इंडिया ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ताबड़तोड़ शुरुआत की। टीम इंडिया के ओपनर ईशान किशन ने पहले ही ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए 17 रन ठोक दिए। किशन ने एक छक्का और दो चौके भी जड़े।   



\
Suryakant Soni

Suryakant Soni

Next Story