×

IND vs SL Test series: Mohali Test में आर अश्विन ने अपने नाम किया ये खास रिकॉर्ड, कपिल देव को छोड़ा पीछे

IND vs SL Test series: मोहाली में खेले जा रहे Test Series में आर अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 435 विकेट पूरा कर लिया। इसके साथ ही उन्होंने कपिल देव के 434 विकेट वाले रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

Krishna
Written By KrishnaPublished By Bishwajeet Kumar
Published on: 6 March 2022 4:30 PM IST (Updated on: 6 March 2022 4:30 PM IST)
R Ashwin
X

आर अश्विन (तस्वीर साभार : सोशल मीडिया) 

India vs Sri Lanka : मोहाली में खेले जा रहे भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच पहले टेस्ट मैच (Test Match) का आज तीसरा दिन है। आज का दिन भी भारतीय टीम के नाम रहा। टीम इंडिया (India) के दिग्गज स्पिन गेंदबाज आर अश्विन (R Ashwin) ने आज अपने नाम एक खास रिकॉर्ड कर लिया है। अश्विन ने आज मेहमान टीम के एक खिलाड़ी को आउट करते ही देश के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज बन गए। श्रीलंकाई (Sri Lanka) बल्लेबाज चरिथ असलंका (Charith Asalanka) का विकेट लेते ही वे भारत के दूसरे सबसे सफल टेस्ट गेंदबाज बन गए।

कपिल देव को पछाड़ा

स्टॉर ऑप स्पिनर आर अश्विन ने दिग्गज पूर्व ऑलराउंडर और 1983 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) को पछाड़कर यह कीर्तिमान स्थापित किया है। अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 435 विकेट झटककर कपिल देव को पीछे छोड़ दिया है। कपिल देव टेस्ट क्रिकेट में 434 विकेट ले चुके हैं। हालांकि अश्विन अब भी भारत के सबसे सफल टेस्ट गेंदबाज पूर्व कप्तान अनिल कुंबले से दूर हैं। अनिल कुंबले 619 विकेट के साथ टेस्ट क्रिकेट में भारत के सबसे सफल गेंदबाज हैं। उसके बाद अश्विन और कपिल देव का नंबर आता है।

वहीं विश्व में बात करें तो दिग्गज श्रीलंकाई गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) का नाम आता है, जिनके नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक रिकॉर्ड 800 विकेट दर्ज है। पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव 131 टेस्ट मैच खेलकर 434 विकेट झटके। इस दौरान उन्होंने 23 बार पांच जबकि सात बार दस विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं। वहीं अश्विन ने 85 टेस्ट खेलकर 435 विकेट हासिल किए। इस दौरान उन्होंने 30 बार 5 और 7 बार 10 विकेट लेने का कारनाम अपने नाम दर्ज किया।

अश्विन का वनडे करियर

भारत के दिग्गज स्पिन गेंदबाज 35 वर्षीय आर अश्विन वनडे मैच में भी अपना जलवा बिखेर चुके हैं। उनके नाम 113 वनडे मैच में 151 विकेट दर्ज है। 25 रन देकर 4 विकेट झटकना उनका सर्वेश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

Bishwajeet Kumar

Bishwajeet Kumar

Next Story