×

IND VS SL T20 Series: कप्तान रोहित शर्मा ने इस आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज पर दिया बड़ा बयान, कहा- वर्ल्ड कप की रेस में शामिल

टी20 वर्ल्ड कप 2022 ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है और रोहित शर्मा और टीम मैंनेमेंट टी20 विश्व कप 2022 में अच्छे खिलाड़ियों का पूल बनाने में जुटा है

Divyanshu Rao
Written By Divyanshu Rao
Published on: 23 Feb 2022 5:10 PM IST
IND VS SL
X
संजू सैमसन की तस्वीर 

IND VS SL T20 Series: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज (India Vs Sri Lanka T-20 Series 2022) शुरु होने से पहले विकेटकीपर बल्लेूबाज संजू सैमसन को लेकर बड़ा बयान दिया है। रोहित शर्मा ने कहा टीम इंडिया इस समय अक्टूबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए खिलाड़ियों के ऑडिशन मोड़ में है।

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है और रोहित शर्मा और टीम मैंनेमेंट टी20 विश्व कप 2022 में अच्छे खिलाड़ियों का पूल बनाने में जुटा है। भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी20 मैच की सीरीज की शुरुआत 24 फरवरी से होनी है।

मिली जानकारी के मुताबिक कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैंनेजमेंट विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को निश्चित तौर पर टी20 विश्व कप के सदस्य के रूप में देख रही है। रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ होने टी20 सीरीज के पहले मैच से प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा "संजू सैमसन के पास प्रतिभा है। हमने जब भी खेलते देखा है उन्होंने कोई न कोई ऐसी पारी खेली है। जिससे लोग उनकी तारीफ करते नहीं थकते हैं। सैमसन का गेम निश्चित तौर पर कंडीशन के हिसाब से ठीक है और हम उनकी जगह को लेकर भी सोच रहे हैं।

बल्लेबाजी करते संजू सैमसन की तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

संजू सैमसन का क्रिकेट करियर

संजू सैमसन ने भारत के लिए 10 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। संजू सैमसन ने 10 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 11.7 की औसत से 117 रन बनाए हैं। इसके साथ ही सैमसन ने एक वनडे इंटरनेशनल मैच भी खेला है, जिसमें उन्होंने 46 रन बनाए हैं। हालांकि संजू सैमसन ने आईपीएल में बेहतरीन खेल दिखाया है। संजू सैमसन 121 मैचों में 3068 रन बनाए हैं। संजू सैमसन ने भारत के लिए आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच साल 2021 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था।

रोहित शर्मा ने संजू सैमसन के खेल को लेकर कहा जब आप ऑस्ट्रेलिया जाते हैं। तो आपको लंबे शॉट लगाने खेलने की क्षमता वाले किसी खिलाड़ी की आवश्यकता होती है। संजू सैमसन उस मापदड़ को बखुबी पूरा करते हैं। रोहित शर्मा ने आगे कहा कि मध्यक्रम में सूर्यकुमार यादव की कमी जरुर खलेगी। हालांकि इसके साथ ही बेंच पर अपनी बारी का इंतजार कर रहे खिलाड़ियों के लिए यह एक शानदार मौका है।

Divyanshu Rao

Divyanshu Rao

Next Story