×

IND VS SL Test Series: श्रीलंका के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच कल, ऐसी होगी भारत की Playing 11!

IND VS SL Test Series: रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में एक अतरिक्त तेज गेंदबाज को टीम में शामिल कर सकते हैं। रोहित शर्मा जंयत यादव की जगह अक्षर पटेल या मोहम्मद सिराज को प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकते हैं।

Divyanshu Rao
Written By Divyanshu Rao
Published on: 11 March 2022 2:35 PM GMT
IND VS SL
X

रोहित शर्मा की तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

IND VS SL Test Series: भारत और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज (India VS Sri Lanka Test Series 2022) खेली जा रही है। टीम इंडिया श्रीलंका के साथ दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच शनिवार से बंग्लौर में खेलेगी। भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा डे नाइट टेस्ट मैच दोपहर 2:00 बजे से शुरू होगा। आज न्यूज़ट्रैक बताएगा श्रीलंका के खिलाफ दूसरे डे नाइट टेस्ट मैच में क्या होगी टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन...

पहले टेस्ट मैच में जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट श्रीलंका के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव कर सकते हैं।

कप्तान रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच एक सलामी जोड़ी में बदलाव कर सकते हैं। कप्तान रोहित शर्मा मयंक अग्रवाल की जगह शुभमन गिल को टीम में जगह दे सकते हैं। कप्तान रोहित शर्मा शुममन गिल को विदेशी दौरों के प्रदर्शन को देखते हुए उनको बतौर सलामी बल्लेबाज जगह दे सकती है।

वहीं तीसरे नबंर पर हनुमा विहारी खेलते नजर आएंगे। हनुमा विहारी ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली थी। वहीं चौथे नबंर पर रन मशीन विराट कोहली का बल्लेबाजी करते दिखेंगे।

विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ पिछले टेस्ट मैच में 44 रन बनाकर आउट हो गए थे। इसके साथ ही विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अपने 100वां टेस्ट मैच भी पूरा किया। श्रीलंका के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट मैच में शतक के इंतजार को भी खत्म करने का प्रयास करेंगे। वहीं पांचवे नबंर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बल्लेबाजी करते नजर आएंगे।

टीम इंडिया के खिलाड़ियों की तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में एक अतरिक्त तेज गेंदबाज को टीम में शामिल कर सकते हैं। रोहित शर्मा जंयत यादव की जगह अक्षर पटेल या मोहम्मद सिराज को प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकते हैं।

भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन (Team India Probable 11)

1- रोहित शर्मा (कप्तान)

2- शुभमन गिल/मंयक अग्रवाल

3- हनुमा विहारी

4- विराट कोहली

5- श्रेयस अय्यर

6- ऋषभ पंत (विकेटकीपर)

7- रविंद्र जडेजा

8- रवि चंद्रन अश्विन

9- अक्षर पटेल- मोहम्मद सिराज

10- मोहम्मद शमी

11- जसप्रीत बुमराह

Divyanshu Rao

Divyanshu Rao

Next Story