TRENDING TAGS :
IND vs WI 2nd ODI: रोमारियो शेफर्ड की खतरनाक बाउंसर से बाल-बाल बचे शिखर धवन!हेलमेट ने बचाई जान, देखें वीडियो
IND vs WI 2nd ODI: पहले वनडे में सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले शिखर धवन इस मैच में सिर्फ 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। लेकिन इस दौरान धवन बाल-बाल बच गए। टीम इंडिया की पारी के 11वें ओवर में यह दिलदहला देने वाली घटना सामने आई।
IND vs WI 2nd ODI: भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को लगातार दूसरे मैच में भी मात दी। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बनाकर एक खास रिकॉर्ड बना लिया। टीम इंडिया की यह वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 12वीं सीरीज जीत हो गई। इस मैच में टीम के कप्तान शिखर धवन बल्ले से कुछ ख़ास योगदान नहीं दे पाए। लेकिन जब वो बल्लेबाजी कर रहे थे तो एक दिलदहला देने वाली घटना सामने आई। कुछ समय के लिए दर्शकों की सांसे अटक गई। टीम इंडिया के कप्तान शिखर धवन बल्लेबाजी करते समय एक घातक बाउंसर का शिकार हो गए। जिसके चलते मैच को काफी देर तक रोकना भी पड़ा।
रोमारियो शेफर्ड की घातक बाउंसर से उड़े धवन के होश!
पहले वनडे में सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले शिखर धवन इस मैच में सिर्फ 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। लेकिन इस दौरान धवन बाल-बाल बच गए। टीम इंडिया की पारी के 11वें ओवर में यह दिलदहला देने वाली घटना सामने आई। वेस्टइंडीज की तरफ से 11वां ओवर तेज गेंदबाज रोमारियो शेफर्ड ने डाला। इस ओवर में रोमारियो की एक खतरनाक बाउंसर सीधे धवन के हेलमेट से जा टकराई। धवन इस बाउंसर को लेग साइड में खेलना चाहते थे, लेकिन अतिरिक्त उछाल के कारण वह पूरी तरह से बीट हुए और गेंद उनके हेलमेट पर जाकर लगी। गेंद हेलमेट के लगने के बाद धवन के एक बार होश उड़ गए। लेकिन बाद में उन्होंने अपने आप को संभाला। हालांकि गेंद लगने से धवन का हेलमेट टूट गया। इस घटना से दर्शकों की सांसे अटक गई। लेकिन कुछ देर बाद धवन बिल्कुल फिट नजर आए।
रोमारियो शेफर्ड ने अगली गेंद पर बनाया शिकार:
रोमारियो शेफर्ड की घातक बाउंसर से शिखर धवन सहम गए। शेफर्ड ने अगली गेंद पर शिखर धवन को अपना शिकार बना लिया। शेफर्ड की बाउंसर पर धवन ने ऑफ साइड में अपर कट खेलने के चक्कर में बॉउंड्री पर खड़े मेयर्स को कैच दे दिया। धवन ने पिछले मैच में शानदार पारी खेली थी। उन्होंने पहले वनडे में 99 गेंदों पर 97 रनों की पारी खेलकर टीम की जीत में अपना योगदान दिया था। लेकिन इस मैच में उनका बल्ला खामोश रहा। वो अपनी 31 गेंदों की पारी में एक भी बॉउंड्री नहीं लगा पाए।
कप्तानी में धवन का बड़ा कमाल:
दूसरे मैच में बल्ले से रन ना बनाने के बावजूद शिखर धवन ने अपनी कप्तानी में बड़ा कमाल कर दिखाया। इससे पहले धवन ने 2022 में श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम की कमान संभाली थी। जिसमें भारत को 2-1 से जीत मिली। वेस्टइंडीज के खिलाफ इस सीरीज में उनकी कप्तानी में दूसरी सीरीज जीत होगी।