×

IND vs WI ODI Series: भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ इतिहास रचने के बेहद करीब

IND vs WI 3rd ODI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 27 जुलाई को खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय टीम इतिहास बनाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

Aakash Mishra
Written By Aakash Mishra
Published on: 26 July 2022 1:56 PM IST
IND vs WI ODI Series: भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ इतिहास रचने के बेहद करीब
X

IND vs WI ODI Series (Image credit: Twitter)

IND vs WI ODI Series: भारत ने पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए दूसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज को हराकर सीरीज पर कब्जा कर लिया है। भारत ने रविवार को दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज को दो रनों से हराया था। अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 27 जुलाई को खेला जाना है। यदि भारतीय टीम तीसरा वनडे जीतने में कामयाब रहती है तो टीम एक बड़ा रिकॉर्ड बना लेगी।

इतिहास बनाने का मौका

पिछले कुछ सालों में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत का पलड़ा बहुत भारी रहा है। भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ एक बाद एक लागातार 12 वनडे सीरीज जीते है। वहीं, इस दौरे से पहले भारत ने कैरेबियाई सरजमीं पर 9 वनडे सीरीज खेला था, जिसमें वेस्टइंडीज ने चार सीरीज और भारत ने पांच सीरीज जीते थे। जबकि इस सीरीज जीत के साथ भारत ने वेस्टइंडीज के धरती पर छठी सीरीज जीत ली है।

इस बार भारत के पास एक और कमाल करने का मौका है। यदि भारतीय टीम आखिरी वनडे मैच जीत जाती है तो भारत पहली बार वेस्टइंडीज को उसी के धरती पर क्लीन स्वीप कर सकता है। भारत ने वेस्टइंडीज के धरती पर पहला वनडे सीरीज 1983 में खेला था। वहीं इससे पहले भारत ने आखिरी वेस्टइंडीज दौरा साल 2017 में किया था। जो कि भारत का सबसे सफल वेस्टइंडीज दौरा रहा था, भारत ने 5 मैचों की वनडे सीरीज को 3-1 से अपने नाम किया था। इसके बावजूद भारत की टीम अब तक वेस्टइंडीज को उसी के धरती पर क्लीन स्वीप नहीं कर पाई है।

रोहित के कप्तानी में बनाया था रिकॉर्ड

शिखर धवन की कप्तानी में भारत की टीम तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज को उसी की धरती पर क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगी। भारतीय टीम वनडे में वेस्टइंडीज को बस एक बार ही क्लीन स्वीप कर पाई है। इस साल फरबरी में वेस्टइंडीज की टीम भारत दौरे पर आई थी, तब रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने वेस्टइंडीज को 3-0 से क्लीन स्वीप किया था। उस सीरीज जीत के साथ ही रोहित शर्मा वनडे में वेस्टइंडीज को क्लीन स्वीप करने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए थे।

16 साल से भारत का दबदबा

भारत की टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले 16 साल से वनडे सीरीज जीत रहीं हैं। 2006 के बाद से भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ एक भी सीरीज नहीं हारी है। साल 2006 के बाद से दोनों टीमों के बीच अब तक 12 वनडे सीरीज हुए है, जिसमें भारत ने सभी सीरीज अपने नाम किया है। इस दौरान भारत ने पांच सीरीज वेस्टइंडीज में और सात सीरीज भारत में जीते है।

Aakash Mishra

Aakash Mishra

Next Story