×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

IND vs WI ODI Match: दुनिया में कोई टीम नहीं कर पाई ऐसा, भारत ने पाकिस्तान को पछाड़ बनाया ये विश्व रिकॉर्ड

India vs West Indies ODI Match:भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को रोमांचक मैच में 2 विकेट से हराकर के सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। यह भारत की वेस्ट इंडीज के विरूद्ध लगातार 12वी सीरीज में जीत थी।

Prashant Dixit
Published on: 25 July 2022 4:20 PM IST
India vs West Indies ODI Match
X

India vs West Indies ODI Match (image credit social media)

India vs West Indies ODI Match: भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को रोमांचक मैच में 2 विकेट से हराकर के सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली, इस दूसरे मैच में टीम इंडिया के लिए अक्षर पटेल ने शानदार ऑलराउंड खेल दिखाया और मैच को भारत को जितवा दिया। यह भारत की वेस्ट इंडीज के विरूद्ध लगातार 12वी सीरीज में जीत थी। इस जीत के साथ ही भारत ने पाकिस्तान को पीछे छोड़ते हुए एक बड़ा विश्व रिकॉर्ड अपने नाम भी किया है।

भारत ने बनाया यह विश्व रिकॉर्ड

भारतीय टीम साल 2006 से वेस्टइंडीज की धरती पर वनडे सीरीज नहीं हारी है, धवन की कप्तानी में भारत ने सीरीज जीत इतिहास रचा, टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 12वीं वनडे सीरीज जीती है, जो कि एक विश्व रिकॉर्ड है, इससे पहले दुनिया की किसी टीम ने ऐसा नहीं किया, इस मामले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान लगातार 11 सीरीज को को पीछे छोड़ दिया है।

पाकिस्तान को छोड़ा पीछे

भारतीय ने सबसे ज्यादा लगातार सीरीज जीतने के मामले में पाकिस्तान टीम को पीछे छोड़ दिया, पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ साल 1996 से 2021 तक कुल 11 वनडे सीरीज अपने नाम की है, तीसरे नंबर पर भी पाकिस्तान की ही टीम है, जिसने कैरेबियाई टीम को 1999 से 2022 तक लगातार 10 वनडे सीरीजों में मात दी है।

भारतीय टीम 2006 से अजेय

वेस्टइंडीज ने आखिरी बार भारत को साल 2006 में हराया था, तब ब्रायन लारा की कप्तानी में भारतीय टीम को 4-1 से शिकस्त झेलनी पड़ी थी, उस समय टीम इंडिया के कप्तान राहुल द्रविड़ हुआ करते थे, तब से भारतीय टीम विंडीज के खिलाफ सीरीज जीतने में अजेय रही है, दूसरे वनडे मैच में अक्षर पटेल ने तूफानी 64 रनों की पारी खेली, जिसकी वजह से भारत को जीत मिली और गेंदबाजी में उन्होंने एक विकेट भी झटका था।

एक टीम के विरूद्ध लगातार ODI सीरीज जीत

12 सीरीज भारत ने वेस्टइंडीज के विरूद्ध 2007 से 2022 के बीच जीती है।

11 सीरीज पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे के विरूद्ध 1996 से 2021 के बीच जीती है।

10 सीरीज पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के विरूद्ध लगातर 1999 से 2022 के बीच जीती है।

9 सीरीज साउथ अफ्रीका ने जिम्बाब्वे के विरूद्ध 1995 से 2018 के बीच जीती है।

9 सीरीज भारत ने लगातर श्रीलंका के विरुद्ध 2007 से 2021 के बीच जीती है।



\
Prashant Dixit

Prashant Dixit

Next Story