TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Shubman Gill: गिल को आखिरी मैच में शतक न पूरा कर पाने का मलाल, भारत की बड़ी जीत में हीरो बनकर उभरे

IND vs WI Shubman Gill: भारतीय टीम ने वेस्ट इंडीज को तीसरे वनडे में 119 रनों से हराकर तीन वन डे मैचों की सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया है।

Anshuman Tiwari
Published on: 28 July 2022 10:58 AM IST
IND vs WI Shubman Gill
X

IND vs WI Shubman Gill (image social media)

Click the Play button to listen to article

IND vs WI Shubman Gill: टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को तीसरे वनडे में 119 रनों से हराकर वनडे मैचों की सीरीज 3-0 से क्लीनस्वीप कर ली है। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया है क्योंकि टीम ने 39 साल में पहली बार वेस्टइंडीज के खिलाफ उसकी सरजमीं पर वनडे में क्लीन स्वीप करने में कामयाबी हासिल की है। भारत की जीत में शुभमन गिल हीरो रहे हैं क्योंकि उन्होंने तीन मैचों की सीरीज में 205 रन बनाए। इस शानदार बल्लेबाजी के कारण उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में गिल ने नाबाद 98 रनों की पारी खेली। वे शानदार अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे मगर बारिश के कारण अपना शतक नहीं पूरा कर सके। गिल को इस बात का काफी मलाल रहा और मैच के बाद उन्होंने कहा कि यदि मुझे एक ओवर और मिल गया होता तो निश्चित रूप से मैं शतक पूरा करने में कामयाब हो सकता था।

बारिश पर किसी का कंट्रोल नहीं

मैच के बाद गिल ने कहा कि तीसरे वनडे में शतक पूरा न कर पाना कड़वी गोली की तरह रहा। मुझे पूरी उम्मीद थी कि मैं शतक बनाने में कामयाब हो जाऊंगा मगर बारिश पर किसी का कंट्रोल नहीं है। उन्होंने कहा कि मुझे केवल एक और ओवर की जरूरत थी जिसमें मैं अपना शतक पूरा कर सकता था। गिल अगर शतक बनाने में कामयाब हो जाते तो अंतरराष्ट्रीय मैच में उनका यह पहला शतक होता। गिल ने कहा कि बारिश के कारण मिले ब्रेक के बाद मैदान में उतरने पर हमने काफी सूझबूझ के साथ वेस्टइंडीज के गेंदबाजों का मुकाबला किया।

शुरुआत में विकेट बल्लेबाजों के लिए काफी अच्छा था मगर 25-30 ओवर के खेल के बाद गेंद बल्ले पर काफी रुक-रुक कर आ रही थी। उन्होंने कहा कि पहले दो मैचों में अच्छी शुरुआत के बाद मैं आउट हो गया था और इसे लेकर मेरे भीतर निराशा थी मगर तीसरे मैच में अपनी बल्लेबाजी से मैं खुश हूं। बल्लेबाजी को रोटेट करने के कारण बड़ा स्कोर बनाने में कामयाबी मिली। उन्होंने अपनी पारी और टीम इंडिया की बड़ी जीत पर खुशी जताई।

गिल ने मौके को शानदार तरीके से भुनाया

क्रिकेट के जानकारों का कहना है कि वेस्टइंडीज दौरे के समय शुभमन गिल ने प्रारंभिक बल्लेबाज के रूप में मिले मौके को शानदार तरीके से भुनाया। टीम के कप्तान शिखर धवन के साथ उन्होंने अच्छी शुरुआत की और पूरी सीरीज के दौरान हीरो बनकर उभरे। गिल ने तीन मैचों की सीरीज में 102.50 की औसत के साथ 205 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने दो अर्धशतक लगाए।

तीनों मैचों के दौरान उन्होंने शिखर धवन के साथ टीम इंडिया को मजबूत बनाने में मदद की। शिखर धवन ने तीन मैचों की सीरीज में 168 रन बनाए। धवन के साथ गिल ने पहले विकेट के लिए पहले वनडे में 119, दूसरे में 48 और तीसरे वनडे में 113 रनों की साझेदारी की। वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत में गिल और धवन दोनों बल्लेबाजों का बड़ा योगदान माना जा रहा है। शुभमन गिल को इस शानदार खेल के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया।

जीत के साथ टीम इंडिया ने रचा इतिहास

तीसरे वनडे में भारत ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। इस मैच में भारत ने 36 ओवर में 3 विकेट खोकर 225 रन बनाए। गिल ने नाबाद 98, कप्तान शिखर धवन ने 58 और श्रेयस अय्यर ने 44 रनों की पारी खेली। 36 ओवर का खेल होने पर तेज बारिश का दौर शुरू हो गया और भारतीय पारी को वहीं पर समाप्त कर दिया गया।

बाद में वेस्टइंडीज को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 35 ओवर में 257 रन बनाने का टारगेट मिला मगर वेस्टइंडीज की टीम 26 ओवर में 137 रनों पर ऑल आउट हो गई। भारत की ओर से स्पिनर यजुवेंद्र चहल ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। भारत ने वेस्टइंडीज को 119 रनों से हराकर सीरीज 3-0 से जीत ली। वेस्टइंडीज की सरजमीं पर भारत को वनडे सीरीज में पहली बार क्लीन स्वीप करने में कामयाबी मिली है।



\
Prashant Dixit

Prashant Dixit

Next Story