×

IND W Vs IRE W: कुछ ही देर में शुरू होगा भारत और आयरलैंड के बीच मुकाबला, जानिए कब और कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग

IND W vs IRE W Live Streaming: महिला टी-20 विश्वकप में टीम इंडिया का आज आयरलैंड के खिलाफ बड़ा महत्वपूर्ण मुकाबला होगा। भारतीय टीम आयरलैंड के खिलाफ जीत हासिल कर महिला विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाना चाहेगी।

Suryakant Soni
Written By Suryakant Soni
Published on: 20 Feb 2023 3:04 PM IST
IND W vs IRE W Live Streaming
X

IND W vs IRE W Live Streaming

IND W vs IRE W Live Streaming: महिला टी-20 विश्वकप में टीम इंडिया का आज आयरलैंड के खिलाफ बड़ा महत्वपूर्ण मुकाबला होगा। भारतीय टीम आयरलैंड के खिलाफ जीत हासिल कर महिला विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाना चाहेगी। अगर टीम इंडिया इस मैच में हार जाएगी तो उसके लिए सेमीफाइनल में पहुंचना बेहद मुश्किल हो सकता है। ऐसे में हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारतीय टीम आज जीत के लिए पूरा दमखम लगा देगी। जानिए भारत और आयरलैंड के बीच होने वाले इस मैच से जुड़ी डिटेल...

जानिए कब और कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग:

भारत और आयरलैंड के बीच महिला टी20 विश्व कप का मैच 20 फरवरी (सोमवार) को खेला जाएगा। दोनों टीमों के मध्य यह मुकाबला पार्ल के सेंट जॉर्ज पार्क में खेला जाएगा। भारत और आयरलैंड के बीच महिला टी20 विश्व कप का मैच भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे से खेला जाएगा। जबकि टॉस आधे घंटे पहले यानी शाम छह बजे होगा। महिला टी20 विश्व कप के मैच प्रसारण का अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है। इस मैच की लाइव-स्ट्रीमिंग भारत में हॉटस्टार (Hotstar) एप पर देखी जा सकती है।

सेमीफाइनल पर टीम इंडिया की नज़र:

टीम इंडिया अभी ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर बरक़रार हैं। पहले स्थान पर इंग्लैंड की टीम ने लगातार तीन जीत के साथ लगभग सेमीफाइनल के लिए अपना स्थान पक्का कर लिया हैं। दूसरे स्थान के लिए अभी भारत और वेस्टइंडीज़ में जंग जारी हैं। लेकिन अगर टीम इंडिया आज आयरलैंड के खिलाफ जीत दर्ज करती हैं तो उसे सेमीफाइनल का टिकट मिल जाएगा। भारतीय टीम का मौजूदा रन रेट + 0.205 का है, जिसमें उन्हें सुधार करना होगा। वहीं पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी हैं।

इंग्लैंड से मिली हार को भूलना चाहेगी टीम इंडिया:

टीम इंडिया ने इस टी-20 विश्वकप में शानदार प्रदर्शन किया। शुरूआती दो मैचों में भारत ने जीत दर्ज करके अपनी दावेदारी और मजबूत की। लेकिन इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ मिली हार से भारत की परेशानी बढ़ गई। इंग्लैंड के खिलाफ रेणुका सिंह के पांच विकेट के बावजूद टीम इंडिया को 11 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

आज के मैच में इस प्रकार हो सकती हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:

भारतः शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), शिखा पांडे, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़ और रेणुका सिंह।

आयरलैंडः एमी हंटर, गेबी लुईस, ओर्ला प्रेंडरगास्ट, लॉरा डेलनी (कप्तान), आइमर रिचर्डसन, लुईस लिटिल, मैरी वाल्ड्रॉन (विकेटकीपर), लिआह पॉल, अर्लीन केली, कारा मरे और जेन मैगुइरे।



Suryakant Soni

Suryakant Soni

Next Story